-
आरोपी को न्यायालय में पेश कर भेजा जेल, जयस ने ज्ञापन सौंपकर की थी आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग
बुरहानपुर। आमगांव में घटित दुष्कर्म के आरोपी वनकर्मी को पुलिस ने छापीहेड़ा राजगढ़ से गिरफ्तार कर लिया है। 18 नवंबर 23 को घटित घटना में थाना खकनार में दो आरोपियों के विरुद्ध खिलाफ धारा 376, 323, 506 भादंवि और 3-4 पॉक्सो एक्ट 2012 आदि धाराओं में केस दर्ज कर मामला विवेचना में लिया गया था। जयस संगठन ने भी इसे लेकर आक्रोश जताया था और एसपी कार्यालय के बाहर नारेबाजी कर ज्ञापन सौंपा था। एक आरोपी पकड़ा गया है जबकि सह आरोपी अभी फरार है।
पुलिस अधीक्षक देवेंद्र पाटीदार ने नगर पुलिस अधीक्षक गौरव पाटिल के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया था। आरोपियों की गिरफ्तारी के निर्देश दिए गए थे। प्रकरण में दो फरारशुदा वनकर्मी में से एक आरोपी सुरेश पिता शिवनारायण दांगी उम्र 32 साल निवासी आमगांव थाना खकनार स्थाई निवासी गुगाहेड़ा थाना छापीहेड़ा जिला राजगढ़ को पुलिस टीम द्वारा छापीहेड़ा से गिरफ्तार किया गया। आरोपी को जिला न्यायालय बुरहानपुर में पेश किया गया जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जिला जेल खंडवा भेजा गया। आरोपी को पकड़ने में थाना प्रभारी खकनार निरीक्षक विनय आर्य, उप निरीक्षक रामेश्वर बकोरिया, सहायक उप निरीक्षक अमित हनोतिया, आरक्षक प्रशांत राऊत, आरक्षक सैयद शादाब अली का योगदान रहा।
शाहपुर पुलिस ने 65 प्रकरण बनाकर समन शुल्क राशि 24400 रुपए वसूली
बुरहानपुर। जिला पुलिस मुख्यालय के अंतर्गत पुलिस थाना शाहपुर द्वारा मान. उच्च न्यायालय जबलपुर के द्वारा जारी निर्देश के पालन में पुलिस मुख्यालय भोपाल के द्वारा 20 नवम्बर 23 से 10 जनवरी 24 तक दोपहिया वाहन सवार द्वारा बिना हेलमेट एवं चार पहिया वाहन चालको द्वारा सीट बेल्ट धारण नहीं करने वाले वाहन चालको के विरुद्ध विशेष अभियान चलाया जा रहा है। निर्देशों के अनुक्रम में पुलिस अधीक्षक देवेंद्र पाटीदार के निर्देशन अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अंतरसिंह कनेश एवं एसडीओपी नेपानगर निर्भयसिंह अलावा के मार्गदर्शन में थाना शाहपुर पर 20 नवम्बर 23 से वाहन चालक का विशेष अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के अंतर्गत आज 26 नवम्बर 23 को भातखेड़ा फाटा पर दो पहिया एवं चार पहिया वाहन कि विशेष चेकिंग की गई। चेकिंग के दौरान बिना हेलमेट एवं चार, पहिया वाहन चालको द्वारा सीट बेल्ट धारण नहीं करने वाले वाहन चालको के विरुद्ध कार्यवाही की गई। थाना शाहपुर क्षेत्र के समस्त पेट्रोल पम्पो पर थाना प्रभारी शाहपुर निरीक्षक अखिलेश मिश्रा ने वाहन चालकों को बताया कि दो पहिया वाहन चालक हेलमेट का उपयोग आवश्यक रूप से करें। चार पहिया वाहन चालक सीट बेल्ट आवश्यक रूप से लगाए। सभी पेट्रोल पंप पर हेलमेट धारण करने एवं सीट बेल्ट लगाने के संबंध में बेनर सभी पेट्रोल पम्पो पर लगवाए गए तथा पेट्रोल पंप पर जनता को जागरूक कर हेलमेट पहनने एवं सीट बेल्ट धारण करने के लिए समझाइश दी गई। थाना शाहपुर पर 20 नवम्बर 23 से 26 नवम्बर 23 तक कुल 65 प्रकरण बनाकर समन शुल्क राशि 24400 रुपए वसूली गई। चेकिंग अभियान में निरीक्षक अखिलेश मिश्रा के हमराह सउनि महेंद्र पाटीदार, प्रआर किशोर मार्को, प्रआर गणेश पाटिल, आरक्षक शेलेन्द्र सोलंकी शाहपुर पुलिस द्वारा चेकिंग की गई। अभियान के तहत चेकिंग जारी रहेगी तथा स्कूल कॉलेज के बच्चो को अभियान चलाकर जागरूक कर ट्रैफिक के नियमो का पालन करने हेतु बताया जाएगा।