-
काफी संख्या में सीआरपीएफ जवान फ्लैग मार्च में हुए शामिल
बुरहानपुर। शुक्रवार शाम शहर में सीआरपीएफ जवानों की ओर से फ्लैग मार्च निकाला गया। जिसमें एएसपी, सीएसपी सहित काफी संख्या में सीआरपीएफ जवान शामिल हुए।
गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव 2024 के लिए जिले में 13 मई सोमवार को मतदान होना है। कलेक्टर भव्या मित्तल, पुलिस अधीक्षक देवेंद्र कुमार पाटीदार के नेतृत्व में बुरहानपुर पुलिस, प्रशासन आगामी लोकसभा चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न कराने के लिए प्रतिबद्ध है। 13 मई को होने वाले लोकतंत्र के महापर्व मतदान के लिए पुलिस प्रशासन की पुख्ता तैयारियां है। पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में शांतिपूर्ण निर्वाचन के लिए लगातार कार्रवाईयां की जा रही है। शहर, देहात के सभी नाकेबंदी पॉइंट्स पर वाहनों की लगातार चेकिंग की जा रही है। शहरवासियों में सुरक्षा, शांति का भाव सुदृढ़ करने, पुलिस, प्रशासन की चुनाव के लिए पुख्ता तैयारी का संदेश देने के उद्देश्य से शुक्रवार शाम पुलिस फोर्स द्वारा शहर में फ़्लैग मार्च निकाला गया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अंतर सिंह कनेश, नगर पुलिस अधीक्षक गौरव पाटिल के नेतृत्व में शहर के चारों थाना क्षेत्र में फ्लैग मार्च निकाला गया। फ्लैग मार्च में चुनाव सम्पन्न करवाने के लिए पैरा मिलिट्री फोर्स सीआरपीएफ पुलिस ट्रेनिंग स्कूल उमरिया का पुलिस बल, जिले का पुलिस बल शामिल हुआ।