-
बुरहानपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई: अवैध हथियार तस्करों पर पुलिस का वार!
बुरहानपुर। जिले की खकनार पुलिस ने अवैध हथियार तस्करों के खिलाफ बड़ी और प्रभावी कार्रवाई करते हुए दो कुख्यात अपराधियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके कब्जे से 07 देशी पिस्टल जब्त की हैं, जिनकी कुल कीमत ₹1,40,000 आंकी गई है। इस कार्रवाई से जिले में अवैध हथियारों की तस्करी करने वालों के मंसूबों पर करारा प्रहार हुआ है।
पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर विशेष ऑपरेशन
बुरहानपुर पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र पाटीदार ने जिले में अवैध हथियारों के निर्माण, खरीद-फरोख्त और तस्करी के खिलाफ कड़े निर्देश जारी किए थे। उनके आदेशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अंतर सिंह कनेश और एसडीओपी नेपानगर निर्भय सिंह अलावा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी अभिषेक जाधव के नेतृत्व में एक विशेष पुलिस दल का गठन किया गया। इस टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर प्रभावी रणनीति बनाकर कार्रवाई को अंजाम दिया।
मुखबिर की सूचना और पुलिस का एक्शन प्लान
28 मार्च 2025 को थाना प्रभारी अभिषेक जाधव को गुप्त सूत्रों से सूचना मिली कि ग्राम खकनार के साई मंदिर के पास दो संदिग्ध व्यक्ति अवैध हथियारों की डील के लिए मौजूद हैं। इस सूचना पर तुरंत एक्शन प्लान तैयार किया गया और एक विशेष टीम को मौके पर रवाना किया गया।
घेराबंदी और गिरफ्तारी: तस्करों की साजिश नाकाम
पुलिस टीम ने सतर्कता और सूझबूझ से इलाके की घेराबंदी कर दी। साई मंदिर के पास यात्री प्रतीक्षालय में बैठे दो संदिग्धों की गतिविधियां संदिग्ध लगीं। फोर्स की मदद से दोनों को दबोच लिया गया। पूछताछ में उन्होंने अपने नाम सुभान पिता नसिया भिलाला (उम्र 35 वर्ष, निवासी पांगरी), हरदीपसिंह पिता तेहरसिंह सिकलीगर (उम्र 19 वर्ष, निवासी पाचोरी) बताया। तलाशी के दौरान दोनों आरोपियों के कब्जे से 07 अवैध देशी पिस्टल बरामद की गईं, जिनकी कुल कीमत ₹1,40,000 आंकी गई।
मामला दर्ज: आरोपियों पर कसा शिकंजा
गिरफ्तारी के बाद थाना खकनार में अपराध क्रमांक 144/2025, धारा 25(1-8) (a) आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया। कुख्यात अपराधी निकला हरदीपसिंह सिकलीगर पुलिस जांच में यह सामने आया कि हरदीपसिंह सिकलीगर पहले से ही अपराधों में लिप्त है। उसके खिलाफ बालाघाट जिले के थाना कोतवाली में दो गंभीर मामले दर्ज हैं। अपराध क्रमांक 306/2022 – धारा 399, 402 भा.दं.सं. एवं 25, 27 आर्म्स एक्ट (डकैती की तैयारी) और अपराध क्रमांक 307/2022 – धारा 25 आर्म्स एक्ट (अवैध हथियार रखने का मामला) । यह आरोपी इन दोनों मामलों में फरार चल रहा था, लेकिन बुरहानपुर पुलिस की मुस्तैदी के चलते अब यह सलाखों के पीछे है।
पुलिस टीम की शानदार सफलता
इस साहसिक और प्रभावी कार्रवाई में खकनार पुलिस टीम की महत्वपूर्ण भूमिका रही। अपराधियों पर शिकंजा कसने में निरीक्षक अभिषेक जाधव, उनि शिवपाल सरयाम, सउनि तारक अली, प्रआर शादाब अली, आर मंगल पालवी, आर जितेंद्र चौहान, आर अमर कामडे, आर गोलु खान, आर संदीप की अहम भूमिका रही। इन सभी पुलिसकर्मियों ने अपनी बहादुरी और सतर्कता से अपराधियों को पकड़ने में सफलता प्राप्त की।
पुलिस की सख्त चेतावनी
बुरहानपुर पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र पाटीदार ने स्पष्ट किया है कि जिले में किसी भी प्रकार की अवैध गतिविधि को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। अवैध हथियारों का निर्माण, तस्करी और खरीद-बिक्री करने वालों पर पुलिस लगातार नजर बनाए हुए है, और इनके खिलाफ कठोरतम कार्रवाई की जाएगी।