-
टीम को देखकर भाग निकले आरोपी
बुरहानपुर। वन परिक्षेत्र बुरहानपुर की बिरोदा बीट के तहत आने वाले अंबापानी.गढताल मार्ग पर गश्ती के दौरान वन विभाग की टीम ने अवैध रूप से सलाई गोंद का परिवहन करते हुए बाइक जब्त की जबकि आरोपी फरार हो गए। वन अफसरों का कहना है कि आरोपियों को भनक लग गई थी कि वन विभाग की टीम उन्हें दबोच लेगी।
बुरहानपुर एसडीओ वन अजय सागर ने बताया टीम ने करीब 50 किलोग्राम सलाई गोंद जब्त किया है। साथ ही एक बाइक भी जब्त की गई है। जिसे राजसात किया जाएगा। आरोपियों के खिलाफ वन अपराध प्रकरण पंजीबद्ध कर जांच कार्रवाई की जा रही है। कार्रवाई में वनरक्षक हेमंत भोसले, राधु वास्कले, वाहन चालक कालू ड्राइवर शामिल रही।
जिले में सलाई और धावड़ा गोंद की होती है तस्करी
जिले में सलाई और धावड़ा गोंद की तस्करी होती है। हालांकि वन विभाग ने करीब 17 लाइसेंस भी जारी कर समितियों से गोंद निकलवाने का काम कराया जा रहा है, लेकिन इसके बाद भी अवैध तरीके से कुछ लोग इस व्यवसाय में जुटे हैं।