बुरहानपुर। सेवासदन महाविद्यालय के विज्ञान संकाय के बी.एस.सी. (प्लेन, कम्प्यूटर) के विद्यार्थियों को मूंदी में स्थित सिंगाजी थर्मल पॉवर प्लांट का शैक्षणिक भ्रमण कराया गया। यहां यह उल्लेखनीय है कि ताप विद्युत केन्द्र में कोयले की सहायता से पानी का भाप बनाकर टरबाईन चलाये जाते है तथा जनरेटर के द्वारा विद्युत उत्पन्न किया जाता है की संपूर्ण प्रक्रिया को अवलोकन कर प्रोजेक्ट संबंधी जानकारी एकत्रित की। इस शैक्षणिक भ्रमण में थर्मल पॉवर प्लांट के इंजीनियर महेश चतुर्वेदी तथा शैलेन्द्र विश्वकर्मा ने विद्यार्थियों का मार्गदर्शन कर विद्यार्थियों की प्रश्नों का समाधान किया। सेवासदन शिक्षा समिति की अध्यक्ष तारिका वीरेन्द्रसिंहजी ठाकुर ने कहा कि महाविद्यालय द्वारा विद्यार्थियों को प्रेक्टिकल नॉलेज कराने के लिए समय-समय पर शैक्षणिक भ्रमण कराकर विद्यार्थियों के कौशल को बढाया जाता है। जिससे विद्यार्थी सर्वांगीण विकास हो सके। सचिव हसमुखलाल जरीवाला, प्राचार्य डॉ. अनिल कापडिया, मैनेजर मनीष पटेल ने उक्त शैक्षणिक भ्रमण की सराहना कर हर्ष व्यक्त किया। यह शैक्षणिक भ्रमण विभागाध्यक्षक डॉ. अरविंद दुबे, डॉ. रूपाली श्रॉफ, प्रो. ज्योति कापडिया, प्रो. कृष्णा बारी, विजय महाजन के नेतृत्व में सम्पन्न हुआ।