-
कलेक्टर के निर्देश पर सीएमएचओ ने डॉक्टर को हटाया, एमएलसी कराने पहुंचे पुलिसकर्मी से किया था विवाद
-
कहा था, जूते की नोंक पर रखता हूं नौकरी, शौक के लिए करता हूं, शहर से गांव तबादला
बुरहानपुर। जिला अस्ताल के एक डॉक्टर की दबंगाई ने उन्हें शहर से गांव का रास्ता दिखा दिया। दरअसल जिला अस्पताल में पदस्थ एक डॉक्टर और शाहपुर थाने के एक पुलिसकर्मी दीपक प्रधान के बीच गुरूवार को 2 लोगों की एमएलसी कराए जाने की बात पर विवाद हुआ था। एक एमएलसी डॉक्टर रघुबीर सिंह ने कर दी थी, लेकिन दूसरी एमएलसी कराए जाने को लेकर विवाद की स्थिति बनी थी। इस दौरान आक्रोशित होकर डॉक्टर ने कहा था मैं नौकरी जूते की नोंक पर रखता हूं। शौक के लिए करता हूं। तेरा टीआई थर्ड क्लास श्रेणी का है, मैं सेकंड क्लास ऑफिसर हूं। तुझे जो करना है वह कर ले। पुलिसकर्मी कहता रहा कि सर मैं आपसे सर, सर कहकर बात कर रहा हूं, लेकिन आप तू कहकर बात कर रहे हैं। इस पर डॉक्टर ने कहा- नौकरी में शौक के लिए करता हूं। मैं कोई पुलिसकर्मी नहीं हूं जो नौकरी छूट जाएगी तो कुछ कर नहीं पाउंगा। मैं चाह रहा हूं तू मेरा ट्रांसफर करा दे मेरा। डॉक्टर और पुलिसकर्मी का वीडियो वायरल होने के बाद शुक्रवार को कलेक्टर भव्या मित्तल के निर्देश पर सीएमएचओ डॉ. राजेश सिसौदिया ने डॉक्टर रघुबीर सिंह को खकनार क्षेत्र के ग्राम गुलई स्थानांतरित कर दिया।
एक एमलसी कर दूसरी करने से मना किया
आलमगंज में पदस्थ डॉक्टर रघुबीर सिंह की गुरूवार को जिला अस्पताल में आपातकालीन स्थिति में डयूटी थी। इस दौरान एमएलसी कराने आए आरक्षक दीपक सिंह को उन्होंने एक एमएलसी तो कर दी, लेकिन दूसरी पर अड़ गए। कहा शाहपुर में भी तो सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र है वहां क्यां नहीं कराते। पुलिसकर्मी ने कहा-सर, वहां आज ड्यूटी पर कोई नहीं है इसलिए मैं यहां आया हूं, लेकिन डॉक्टर रघुबीर सिंह धौंस जमाते रहे।
सिविल सर्जन ने कहा, डॉक्टर ने बेवजह विवाद खड़ा किया
इस मामले में सिविल सर्जन सह अस्पताल अधीक्षक डॉ. प्रदीप कुमार मोजेश ने डॉ रघुबीर सिंह मेडिकल ऑफिसर को नोटिस जारी किया। जिसमें कहा गया कि 11 अप्रैल को आपकी जिला अस्पताल में आपातकालीन ड्यूटी होने के दौरान शाहपुर थाने से दो एमएलसी लेकर आरक्षक आए थे। आपके द्वारा एक एमएलसी कर दी गई दूसरी एमएलसी के समय आपकने उनसे विवाद किया। शाहपुर टीआई को अभी अपशब्द कहे जबकि आपने एमएलसी कर देना चाहिए था। विवाद से बचना था, लेकिन आपके द्वारा अनावश्यक विवाद खड़ा किया गया। जिसका वीडियो वायरल हो गया जिससे चिकित्सालय की छवि धूमिल हुई है। आप 24 घंटे के अंदर अपना स्पष्टीकरण दें कि आपके द्वारा एमएलसी क्यों नहीं की गई और आरक्षक से विवाद व टीआई के बारे में अपशब्द क्यों कहे।
भोपाल भेजा गया है प्रतिवेदन
सीएमएचओ डॉ. राजेश सिसौदिया ने कहा जिला चिकित्सालय में ड्यूटी डॉक्टर, पुलिसकर्मी के मामले को संज्ञान में लेते हुए कलेक्टर मित्तल के निर्देश पर शासकीय चिकित्सक के संबंध में आवश्यक कार्रवाई के लिए स्वास्थ्य आयुक्त, संचालनालय स्वास्थ्य सेवाएं भोपाल को प्रतिवेदन भेजा गया है।
वर्जन-
डॉक्टर को गुलई स्थानांतरित कर दिया गया
कलेक्टर के निर्देश पर डॉक्टर रघुबीर सिंह को खकनार क्षेत्र के ग्राम गुलई स्थानांतरित कर दिया गया है। उनका पुलिसकर्मी से विवाद हो गया था। मामले की जांच कर प्रतिवेदन उच्च स्तर पर भेजा जाएगा।
– डॉ. राजेश सिसौदिया, सीएमएचओ बुरहानपुर