41.6 C
Burhānpur
Sunday, April 20, 2025
41.6 C
Burhānpur
spot_img
Homeबुरहानपुरजनसुनवाई में बोला शिकायतकर्ता-क्या दंगा करवाना चाहते हैं अफसर, क्यों नहीं हटाई...
Burhānpur
clear sky
41.6 ° C
41.6 °
41.6 °
9 %
7.6kmh
0 %
Sun
41 °
Mon
42 °
Tue
43 °
Wed
44 °
Thu
44 °
spot_img

जनसुनवाई में बोला शिकायतकर्ता-क्या दंगा करवाना चाहते हैं अफसर, क्यों नहीं हटाई जा रही शराब दुकान

  • महर्षि दयानंद वार्ड से शराब दुकान नहीं हटाने पर आए दिन हो रहे विवाद, दुकान नहीं हटाई तो करेंगे आंदोलन

बुरहानपुर। जनसुनवाई में पहुंचे एक शिकायतकर्ता ने जिला प्रशासन के अफसरों से कहा क्या प्रशासन दंगा करना चाहता है। आखिर क्या वजह है कि कहीं बार शिकायत करने के बाद भी शराब की दुकान हटाई नहीं जा रही है। चेतावनी दी गई कि अगर दुकान नहीं हटाई गई तो शराब ठेकेदार और दुकान किराए पर देने वाले व्यक्ति को जूते चप्पल की माला पहनकर उसका स्वागत किया जाएगा।
दरअसल शहर के महर्षि दयानंद वार्ड नंबर 6 के रहवासी लंबे समय से जनसुनवाई में पहुंचकर शराब दुकान हटाने की मांग कर रहे हैं, लेकिन दुकान नहीं हटाई जा रही है। शिकायतकर्ता रजिस्ट्रर्ड मस्जिद कमेटी अध्यक्ष अमीन अहमद पिता रशीद अहमद का कहना है कि अगर जल्द दुकान नहीं हटाई गई तो आंदोलन किया जाएगा। साथ ही भोपाल पहुंचकर सीएम को भी शिकायत की जाएगी।
अमीन रशीद अहमद क्षेत्रीय पार्षद अजय बालापुरकर और रहवासियों के साथ जनसुनवाई में पहुंचे। उन्होंने जिला पंचायत सीईओ सृष्टि देशखुख को शिकायत की। इस दौरान आबकारी विभाग अफसर ने अपना तर्क प्रस्तुत किया। शिकायतकर्ता अमीन रशीद ने कहा क्या प्रशासन किसी बडे़ विवाद का इंतेजार कर रहा है।
शिकायत में यह कहा गया
शिकायत में कहा गया कि मस्जिद मुल्ला खेरूशाह व जैन मंदिर के बीच स्थित देसी शराब दुकान हटाए जाने की मांग लंबे समय से की जा रही है। आज तक कोई कार्रवाई नहीं की गई। मप्र सरकार गाइड लाइन के अनुसार मंदिर, मस्जिद, स्कूल, कॉलेज से शराब दुकान की दूरी 100 मीटर होना चाहिए, लेकिन यहां 64 मीटर पर ही मस्जिद, 50 मीटर की दूरी पर मंदिर है। यहां शराब दुकान होने के कारण आए दिन झगड़े होते रहते हैं। महिलाओं के साथ छेड़खानी होती है।
यहाँ एक व्यक्ति की हत्या भी हो चुकी है
शिकायतकर्ता ने बताया कि यहां तक कि 2020 में शराब की दुकान से निकले 4 व्यक्तियों के बीच शराब पीने के बाद विवाद होने पर एक व्यक्ति की हत्या कर दी गई थी। चारों आरोपियों को आजीवन कारावास की सजा मिली है। आहाता बंद होने के बाद भी दुकान में शराब पिलाई जाती है। इसकी शिकायत कईं बार शिकारपुरा थाने में भी कर चुके हैं। फरवरी को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कैबिनेट की बैठक मे तय किया है कि 100 मीटर की दूरी बढ़ाकर 1.5 किमी कर दी गई है, लेकिन अफसर इस ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं। उन्होंने कहा अब भी कार्रवाई नहीं हुई तो हम आंदोलन करेंगे।

spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments

spot_img
spot_img