बुरहानपुर। संपत्ति कर विभाग और राजस्व विभाग द्वारा इस वित्तीय वर्ष में 8 करोड़ 81 लाख 24 हज़ार 875 रुपये की वसूली करने में सफल रहीं हैं। इस वर्ष 8.24 करोड़ रुपये का गृहकर जलकर भी वसूला गया। संपत्ति कर और गृह कर सहित कुल 6 करोड़ 30 लाख रुपये की वसूली की। तथा राजस्व विभाग द्वारा 2 करोड़ 51 लाख 24 हजार 875 की वसुली की गई। लेकिन वित्तीय वर्ष के आखिरी दिन इतनी रकम वसूलना अच्छा रहा वह भी चुनावी मौसम होने के बावजूद। नगर निगम आयुक्त संदीप श्रीवास्तव ने बताया कि विभाग लोगों से वन टाइम सेटलमेंट (ओटीएस) योजना के तहत टैक्स जमा करने को कह रहा था। यह योजना बकाएदारों को एक बड़ी राहत प्रदान करने के लिए लागू की गई थी, जिन्हें अन्यथा पिछले सभी वित्तीय वर्षों के डिफॉल्टरों के खिलाफ निगम द्वारा लगातार कार्रवाई की की जा रही है तथा प्रॉपर्टी टैक्स विंग के इंस्पेक्टर अलग-अलग इलाकों में जाकर टैक्स वसूलते हैं। जिन डिफॉल्टरों ने टैक्स नहीं चुकाया है, उन्हें नगर निगम अधिनियम की धारा 112 के तहत नोटिस दिया जाता है। उन्हें तीन दिनों के भीतर जवाब दाखिल करना होगा, ऐसा न करने पर संपत्ति सील करने का एक और नोटिस दिया जाएगा।इस वित्तीय वर्ष में संपत्तिकर और राजस्व कर वसूलने में कामयाब हुए।
निगम आयुक्त ने सभी राजस्व निरीक्षक टैक्स मोहरिर और विभागीय अधिकारी कर्मचारियों को बधाई दी।
इस अवसर पर आयुक्त संदीप श्रीवास्तव, सहायक आयुक्त ज्योति सुनारिया, कार्यालय अधीक्षक संदीप तिवारी, राजस्व अधिकारी राजेश मिश्रा, शशिकांत पवित्रे, वीरेन्द्र रवाये, शेख इसाक, श्याम श्रीवास्तव सभी राजस्व,संपत्तिकार कर्मचारी आदि मौजूद थे।