-
2018 में प्रदेश में टॉपर किसान की बेटी ने बच्चों को किया मोटिवेट
-
जिले की 137 स्कूलों पहुंचे अफसर, जनप्रतिनिधियों ने ली बच्चों की क्लास
बुरहानपुर। स्कूल चलें अभियान के तहत प्रदेशभर में 20 जून को स्कूली शिक्षा विभाग की ओर से भविष्य से भेंट कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें अफसर, जनप्रतिनिधि शिक्षक बनकर स्कूलों में पहुंचे। कलेक्टर से लेकर जिला पंचायत सीईओ, अपर कलेक्टर, संयुक्त कलेक्टर, डिप्टी कलेक्टर, एसडीएम, तहसीलदार, नायब तहसीलदार सहित अन्य विभागों के अफसर पहुंचे और एक प्रेरक की भूमिका में विद्यार्थियों को प्रेरित किया।
कलेक्टर ने दर्यापुर में ली बच्चों की क्लास
कलेक्टर भव्या मित्तल ने ग्राम दर्यापुर शासकीय उमावि पहुंचकर विद्यार्थियों से चर्चा की। उन्होंने एक और मौका पोयम के माध्यम से बच्चों को आगे बढ़ने की सीख बतलाई। उन्होंने बच्चों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि, हमें अपनी गलतियों को सुधार करते हुए सदैव आगे बढ़ते रहना चाहिए। इससे आपको नए अवसर मिलेंगे। भविष्य से भेंट कार्यक्रम के तहत कलेक्टर भव्या मित्तल ग्राम दर्यापुर के शासकीय उ.मा.विद्यालय की कक्षा 8 वीं के विद्यार्थियों से चर्चा भेंट करने पहुंची। उन्होंने स्कूल में विद्यार्थियों से सवाल जवाब भी किए। कलेक्टर मित्तल ने शाला में बच्चों की उपस्थिति के संबंध में शिक्षकों से जानकारी प्राप्त की।
कन्या स्कूल पहुंची जिला पंचायत सीईओ
जिला पंचायत सीईओ सृष्टि देशमुख कन्या उमावि पहुंची। यहां उन्होंने विद्यार्थियों से चर्चा कर कहा करियर काउंसलिंग के लिए भी जिले में प्रयास किए जाएंगे। इस दौरान उन्होंने अनुभव साझा कर छात्राओं को प्रेरित किया। पूर्व मंत्री व विधायक अर्चना चिटनिस ने ग्राम फोफनार में स्कूल चले हम अभियान के तहत भविष्य से भेंट कार्यक्रम में शामिल होकर संबोधित किया। इस अवसर पर अर्चना चिटनिस ने पौधारोपण कर उसका महत्व बताया।
छात्रा को बनाया मोटिवेटर
नेपानगर क्षेत्र की सीवल स्थित मिडिल स्कूल में 2018 की टॉपर हिमांशी पंवार ने स्कूली शिक्षा विभाग के भविष्य से भेंट अभियान के तहत विद्यार्थियों को मोटिवेट किया। उनके पिता किसान हैं। 2018 में हिमांशी पवार ने कक्षा दसवीं में प्रदेश टॉप कर चौथा स्थान पाया था। उन्हें गणित विषय में 100 में से 100 अंक मिले थे जबकि कुछ विषयों में 98.98 अंक मिले थे। स्कूल की ओर से विद्यार्थियों को मोटिवेट करने के लिए छात्रा हिमांशी को बुलाया गया। इस दौरान हिमांशी ने विद्यार्थियों से कहा पढ़ाई का टाइम टेबल फिक्स रखें। जिस सब्जेक्ट को ज्यादा टाइम देना है तो देना है।