39.8 C
Burhānpur
Friday, April 18, 2025
39.8 C
Burhānpur
spot_img
Homeबुरहानपुरजमीन के बदले जमीन की मांग- महापौर ने की राज्य बीज विकास...
Burhānpur
clear sky
39.8 ° C
39.8 °
39.8 °
13 %
3.8kmh
5 %
Fri
40 °
Sat
42 °
Sun
42 °
Mon
42 °
Tue
44 °
spot_img

जमीन के बदले जमीन की मांग- महापौर ने की राज्य बीज विकास निगम की जमीन की मांग

  • महापौर ने किसान कल्याण, कृषि विकास विभाग मंत्री से की मुलाकात

बुरहानपुर। महापौर माधुरी अतुल पटेल राज्य बीज विकास निगम की जमीन की मांग की है। इसे लेकर महापौर और पूर्व महापौर अतुल पटेल ने भोपाल में किसान कल्याण व कृषि विकास विभाग मंत्री एंदल सिंह कंषाना से मुलाकात की। उन्हें बताया कि नगर निगम योजना शहरी अंधोसंरचना विकास के कार्य नगर निगम के नवीन भवन के निर्माण के लिए भी प्रस्ताव किया गया है।
नगर पालिका निगम के वर्तमान कार्यालय की भूमि पूर्णघनत्वीकरण योजना के तहत नवीन कार्यालय भवन निर्माण करने के लिए बीज निगम के लिए भूमि निगम स्वामित्व की भूमिका अदला बदली किए जाने की अपील की है। नगर निगम बुरहानपुर द्वारा बीज निगम की भूमि के बदले निगम द्वारा दोगुनी भूमि का प्रस्ताव प्रस्तुत किया गया। निगम द्वारा जो भूमि बीज निगम को उपलब्ध कराई जा रही है वह भूमि के शहर के नजदीक है। ताप्ती नदी से लगी हुई है। महापौर माधुरी अतुल पटेल ने कहा कि बीज निगम की भूमि को निगम स्वामित्व की भूमि में आदला बदली हस्तांतरण किए जाने को लेकर किसान कल्याण योजना कृषि विभाग मंत्री श्री एंदल सिंह कंषाना से सादर अनुरोध किया गया।
इंदिरा कॉलोनी के पास है जमीन
नगर निगम सीमा बिटिया रोड पर इंदिरा कॉलोनी के समीप बीज निगम व फार्म विकास की जमीन है जिस पर वर्तमान में कृषि कार्य किया जा रहा है। नगर तथा ग्राम निवेश के मास्टर प्लान 2031 में बिटिया रोड के दोनों ओर की भूमि का उपयोग आवासीय, व्यवसायिक उपयोग के लिए किया गया है। भूमि शहर के मध्य में स्थित है और क्षेत्र का मास्टर प्लान 2031 अनुसार भूमि का सार्वजनिक, वाणिज्यिक उपयोग करने से शहर के लोगों को रोजगार मिलेगा। 927 हेक्टर भूमि के ऐवज में ताप्ती नदी किनारे आयुक्त नगर पालिक निगम के नाम से दर्ज खसरा नंबर 635/1, 635/2 जमीन है जिसका कुल रकबा 3.187 हेक्टर कृषि के लिए उपयुक्त होने से उक्त भूमि के स्थान पर प्रतिस्थापन किया जाना है। मेयर इन काउंसिल, निगम परिषद द्वारा पारित प्रस्ताव अनुसार बीज निगम व फार्म विकास की भूमि कुल रकबा 9.237 हेक्टर के स्थान पर निगम स्वामित्व की भूमि खसरा नंबर 635/1, 635/2 कुल रकबा 8.167 की जमीन बीज निगम को दिया जाना है। महापौर ने कहा भूमि का सार्वजनिक एवं वाणिज्यिक उपयोग करने से शहर के लोगों को रोजगार मिलेगा।

spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments

spot_img
spot_img