बुरहानपुर। बारिश में शहर में जलभराव की स्थिति से निपटने के लिए नगर निगम द्वारा प्रयास किए जा रहे हैं। महापौर माधुरी अतुल पटेल, पूर्व महापौर अतुल पटेल, निगमायुक्त संदीप श्रीवास्तव फील्ड में उतरकर व्यवस्था देख रहे हैं। इसके तहत गुरूवार को महापौर ने सिंधीपुरा से होकर सरदार पटेल वार्ड से जा रहे नाले का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान सिंधीपुरा गेट से लेकर बुधवारा वार्ड सरदार पटेल वार्ड, दुर्गा मैदान से अशरफ मंडप वाले के घर तक, बुधवारा वार्ड से शिवकुमार कॉम्प्लेक्स तक नालों का निरीक्षण किया। अशरफ मंडपवाले नाला कईं दिनों से चोक होने के कारण पानी की निकासी नहीं हो रही थी। महापौर ने निगम आयुक्त को निर्देश देते हुए वार्ड के सभी कर्मचारियों और जेसीबी बुलवाकर नाले के ऊपर किये गए अतिक्रमण को तोड़कर नाले का गहरीकरण करवाया। जेसीबी लगाकर पानी की निकासी करवाकर नाले को साफ करवाया और नाले से 6 ट्राली सीएनडी वेस्ट मलबा निकाला गया। जेसीबी की मदद से गाद निकलवाई ताकि नाले में पानी का बहाव बना रहे। महापौर ने कहा कि एसडीआरएफ योजना के तहत सिंधीपुरा गेट से शिवकुमार काम्प्लेक्स तक, सिंधीपुरा गेट से खैरखानी होते हुए खान भाई वालों के मकान के पास के नाले तक, सरदार पटेल वार्ड में पाटीदार कालोनी से होते हुए शहद कुएं के नाले तक 2.25 करोड के तहत नाला निर्माण। साथ ही जिन स्थानों पर जलभराव होता है वहां पर एसडीआरएफ योजना में नालों का कार्य किया जा रहा है।
पंपसेट के माध्यम से निकासी करवाने के निर्देश दिए
इस दौरान महापौर माधुरी पटेल ने नालों की सफाई की वास्तविक स्थिति जांची। यहां पर नाले साफ मिले। उन्होंने कर्मचारियों को गहराई तक पूरी गाद नाले से निकालने के निर्देश दिए। बुधवारा चौक पर नाले की पुलिया के पास गाद के कारण पानी का बहाव कम मिला। इस पर महापौर पटेल ने कहा शहर में जलभराव न हो। इसके लिए हम पूरी तरह प्रयासरत है। नालों की सफाई को लेकर पूरे सफाई कर्मचारी लगाए हुए है, जो दिन रात नालों की सफाई में जुटे हुए है।
यह रहे मौजूद-
निरीक्षण के दौरान पार्षद हमीद डायमंड, नौमान खान, कार्यपालन यंत्री प्रेम कुमार साहू, सहायक यंत्री गोपाल महाजन, हरीश मोरे, सेक्टर अधिकारी कालू जंगाले, राजू पन्ना सेक्टर सुपरवाइजर अशोक गोडीयाले, नितिन रमेश, गणेश पाटिल आदि मौजूद थे।
…