39.5 C
Burhānpur
Thursday, April 17, 2025
39.5 C
Burhānpur
spot_img
Homeबुरहानपुरमहापौर ने निगम अफसर, इंजीनियरों के साथ की बैठक-कहा, भवन अनुज्ञा जारी...
Burhānpur
scattered clouds
39.5 ° C
39.5 °
39.5 °
15 %
3.2kmh
37 %
Thu
39 °
Fri
43 °
Sat
42 °
Sun
43 °
Mon
42 °
spot_img

महापौर ने निगम अफसर, इंजीनियरों के साथ की बैठक-कहा, भवन अनुज्ञा जारी करने पर नेशनल बिल्डिंग कोट का पालन करना अनिवार्य, अवैध निर्माण कार्यों पर जताई नाराजगी

बुरहानपुर। नगर निगम द्वारा शहरी क्षेत्र में चल रहे निर्माण कार्य को लेकर महापौर माधुरी अतुल पटेल ने निगम के एमआईसी हॉल में शहर के इंजीनियर्स, निगम अफसरों के साथ बैठक की। इस दौरान महापौर माधुरी पटेल ने कहा नगरीय निकाय क्षेत्र में जिन नागरिकों द्वारा भवन अनुज्ञा प्राप्त की जा रही है वे लोग जारी अनुमति के अनुसार ही निर्माण कार्य करें। सार्वजनिक रोड पर या आसपास किसी भी प्रकार का अतिक्रमण ना करें। ना ही नगर निगम की अनुमति के विपरीत निमार्ण कार्य करें। ऐसा करते हुए पाए जाने पर संबधित भवन निर्माणकर्ता के खिलाफ अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की जाएगी। संबधित इंजीनियर जिसने भवन अनुज्ञा की अनुमति ली है उनके द्वारा भवन निर्माणकर्ता की जानकारी नगर निगम में नहीं दिए जाने पर संबधित इंजीनियर के खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उसका लाइसेंस भी निरस्त किया जाएगा। साथ ही महापौर ने कहा-शहरी क्षेत्र में चल रहे निर्माण कार्य के दौरान भवन अनुज्ञा जारी करने पर नेशनल बिल्डिंग कोट का पालन करना अनिवार्य होगा। महापौर ने शहर में चल रहे अवैध निर्माण कार्य पर नाराजगी व्यक्त की। अधिकारियों और इंजीनियर को सख्त निर्देश दिए कि अवैध निर्माण कार्य पर रोकथाम की जाए। बैठक में पूर्व महापौर अतुल पटेल, नगर निगम आयुक्त संदीप श्रीवास्तव, प्रभारी कार्यपालन यंत्री प्रेम कुमार साहू, सहायक यंत्री अशोक पाटील, शहर के इंजीनियर प्रवीण चौकसे, राकेश पटेल, सुधीर पारिख, मनन पारीख, नितिन बरडिया, अंकित पारीख, जिनेश बोरले आदि मौजूद थे।

spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments

spot_img
spot_img