22.5 C
Burhānpur
Thursday, November 21, 2024
22.5 C
Burhānpur
Homeबुरहानपुरमहापौर ने कलेक्टर से की मुलाकात- कहा, ताप्ती नदी का जल स्तर...
Burhānpur
clear sky
22.5 ° C
22.5 °
22.5 °
41 %
2.7kmh
0 %
Thu
23 °
Fri
28 °
Sat
29 °
Sun
29 °
Mon
30 °
spot_img

महापौर ने कलेक्टर से की मुलाकात- कहा, ताप्ती नदी का जल स्तर बढाने छोटे पुल को स्टॉप डेम में परिवर्तन किया जाए

  • सहकारी प्रक्रिया एवं विपणन संस्था समिति की 5 एकड भूमि का वाणिज्यिक प्रयोग करने की मांग

बुरहानपुर। नगर निगम महापौर माधुरी अतुल पटेल व पूर्व महापौर अतुल पटेल ने कलेक्टर भव्या मित्तल से मुलाकात कर बुरहानपुर जिले में रुके हुए विकास कार्य को लेकर पत्र दिया। इस दौरान महापौर माधुरी अतुल पटेल ने बताया कि बुरहानपुर एवं शाहपुर के मध्य ताप्ती नदी पर एनएचएआई व्दारा नवीन ब्रिज निर्माण कराये जाने के उपरांत समानान्तर बने पुराने पुल से यातायात का आवागमन कई वर्षों से बंद है। यातायात बंद होने से उक्त पुल का किसी भी प्रकार से उपयोग नहीं हो पा रहा है। शहर के नागरिको व्दारा घाटो पर ताप्ती नदी का जल स्तर बढाने हेतु उक्त पुल को स्टॉप डेम में परिवर्तन करने की मांग की गई थी। जिस संबंध में आपके समक्ष भेंट कर वस्तु स्थिति से अवगत कराया गया था।
छोटे पुल को स्टॉप डेम में परिवर्तित करने की मांग
महापौर माधुरी पटेल ने कहा ताप्ती नदी पर बने छोटे पुल को स्टॉप डेम में परिवर्तित करने हेतु जल संसाधन विभाग को शासन व्दारा सैधांतिक स्वीकृति प्रदान की जाकर उक्त सैधांतिक स्वीकृति के अनुक्रम में विस्तृत कार्य योजना भेजी जाना था जो अपेक्षित है।ताप्ती नदी के पुराने पुल को स्टॉप डेम में परिवर्तन करने हेतु अपेक्षित विस्तृत कार्य योजना शासन को यथा शीघ्र प्रेषित करने के निर्देश प्रदान करे। ताकि बुरहानपुर शहर एवं इसके आप-पास के ग्रामीण क्षेत्रो को स्टॉप डेम निर्मित होने से जल समस्या से निजात मिल सके।
रिक्त पड़ी भूमि पर हो रहा अतिक्रमण
महापौर माधुरी पटेल ने कहा बुरहानपुर में सहकारी प्रक्रिया एवं विपणन संस्था समिति के अन्तर्गत जिनींग प्रेसिंग का कार्य बहादरपुर मार्ग स्थित संस्था में किया जाता था। लगभग 20 वर्षों से उक्त संस्था में जिनींग एवं प्रेसिंग का कार्य बंद है। सहकारी प्रक्रिया एवं विपणन संस्था समिति के अधीन उनके स्वामित्व की लगभग 5 एकड भूमि अनुपयोगी होकर वर्तमान में रिक्त है। सहकारी प्रक्रिया एवं विपणन संस्था समिति का जिनींग प्रेसिंग का कार्य बंद होने से उक्त भूमि पर असामाजिक तत्वो व्दारा अवांछनिय कार्य एवं अतिक्रमण की स्थिति निर्मित हो रही है। उक्त भूमि वर्तमान में शहर के मध्य होकर व्यस्ततम मार्ग पर स्थित है। जिसका उपयोग वाणिज्यिक प्रयोजन हेतु सार्वजनिक हित में किया जाना उचित होगा।
अनुपयोगी भूमि को वाणिज्यिक प्रयोग में लाने की मांग
महापौर श्रीमती पटेल ने कहा शहर में बाजार की बढ़ती मांग को दृष्टिगत रखते हुए सहकारी प्रक्रिया एवं विपणन संस्था समिति की उक्त अनुपयोगी भूमि को वाणिज्यिक प्रयोग में लाने हेतु आवश्यक कार्यवाही हेतु कहा गया। प्रथम चरण अन्तर्गत अनुबंधित ऐजेन्सी व्दारा नेहरू हॉस्पीटल के स्थान पर शॉपिंग कॉम्पलेक्स (सिटी प्लाजा) एवं रावेर बहादरपुर की ओर जाने वाले मुख्य जिला मार्ग पर नविन निर्माणाधीन तहसील एवं जनपद कार्यालय का कार्य किया जा रहा है। उपरोक्त कार्य अनुबंधित ऐजेन्सी व्दारा निर्धारित समय सीमा में कार्य पूर्ण होना संभव नही है। वर्तमान में इस वर्षाकाल अवधि का समुचित उपयोग करने की दृष्टि से उक्त नव निर्माणाधीन कार्यालय परिसर के मार्ग का निर्माण एवं उद्यान विकास कराये जाने की कार्य योजना तैयार करने हेतु अनुबंधित ऐजेन्सी को अतिशीघ्र निर्देशित करने का कष्ट करे।

spot_img
spot_img
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

spot_img
spot_img