18.8 C
Burhānpur
Thursday, November 14, 2024
18.8 C
Burhānpur
Homeबुरहानपुरसफाईकर्मियों का आंदोलन- कहा, 18 सूत्रीय मांगों का निराकरण नहीं हो जाता...
Burhānpur
clear sky
18.8 ° C
18.8 °
18.8 °
55 %
0.6kmh
0 %
Thu
31 °
Fri
32 °
Sat
32 °
Sun
32 °
Mon
31 °
spot_img

सफाईकर्मियों का आंदोलन- कहा, 18 सूत्रीय मांगों का निराकरण नहीं हो जाता तब तक जारी रहेगी हड़ताल

  • नगर निगम पहुंचकर किया विरोध प्रदर्शन, कलेक्टर कार्यालय में भी सौंपा ज्ञापन

बुरहानपुर। अखिल भारतीय सफाई मजदूर कांग्रेस ट्रेड यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष मगन झांझोट के निर्देश पर प्रदेश के सभी जिलों में अपनी मांगों, मुद्दों को लेकर सोमवार को ज्ञापन कार्यक्रम रखा गया। इसी कड़ी में बुरहानपुर में भी यूनियन के कालू जंगाले के नेतृत्व में 200 से अधिक सफाई कर्मचारियों की जयस्तंभ स्थित पानी की टंकी से पैदल रैली निकाली गई जिसमें निगम प्रशासन हाय हाय और प्रदेश सरकार मुर्दाबाद के नारों से शहर गूंज उठा। कालु जंगाले ने बताया कि हमारी जायज मांगें वर्षो से लंबित चली आ रही है, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है। जिसको देखते हुए प्रदेश के 2 लाख और जिले के 500 कर्मचारियों ने काम बंद हड़ताल की है। हम हड़ताल जब तक जारी रखेंगे तब तक हमारी मांगें पूरी नहीं हो जाती। कर्मचारी भी इस दौरान तपती धूप में डटे रहे और निगम प्रांगण में धरना दिया। वहीं उन्होंने कहा कि हमारी 18 सूत्री मांगों में से किसी भी मांग का निराकरण आज तक नहीं किया गया। जिसके चलते सफाई कर्मचारी सरकार को चेतावनी दे रहे है कि जल्द अगर मांगों का निराकरण नहीं होता है तो हम विवश होकर आगामी चुनाव का प्रदेश स्तर पर बहिष्कार करेंगे। उन्होंने बताया कि प्रदेश में लगभग 2 लाख सफाई कर्मचारी कार्यरत है यह सभी कर्मचारी प्रदेश स्तर पर उग्र आंदोलन भी करेंगे और आज यानी सोमवार दोपहर से जिले की सफाई व्यवस्था पूर्ण रूप से ठप कर अपनी मांगों को मनवाने के लिए डटे रहेंगे।
कलेक्टर कार्यालय भी पहुंचे
इस दौरान कर्मचारियों ने कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नाम ज्ञापन दिया और जमकर नारेबाजी की। उन्होंने ने बताया कि ठेका पद्धति बंद कर अनुकंपा नियुक्ति दी जाए। सभी कर्मचारियों को नौकरियों पर रखा जाए क्योंकि ठेके में बहुत भ्रष्टाचार हो रहा है। निगम प्रशासन हाई कोर्ट के आदेश की भी अवहेलना कर रहा है। हाई कोर्ट द्वारा 64 विनियमित कर्मचारियों को नियमित करने के आदेश दिए थे, लेकिन आज तक नहीं हुए। वहीं शहर की जनसंख्या बढ़ रही है, लेकिन आबादी के हिसाब से कर्मचारियों की संख्या को नहीं बढ़ाया जा रहा है और कम कर्मचारियों से अधिक काम लिया जा रहा है। इस दौरान समाज के 200 से अधिक लोग मौजूद रहे।

spot_img
spot_img
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

spot_img
spot_img