-
मंगलवार रात बाकड़ी चौकी में पतले टॉवेल से फांसी लगाकर दी जान, परिजनों के पुलिस ने लिए बयान
बुरहानपुर। 28 नवंबर 2022 की रात नावरा रेंज की बाकड़ी वन चौकी में पदस्थ एक बुजुर्ग चौकीदार को अज्ञात अतिक्रमणकारी पीटते हैं और करीब 17 बंदुकें छीनकर ले जाते हैं। पूरे प्रदेश में इस घटना के बाद हड़कंप मच गया था। राज्य सरकार के कईं अफसर तक यहां पहुंचे थे। इसके ठीक एक साल बाद इस प्रमुख घटना के एकमात्र गवाह द्वारा आत्महत्या किया जाना कईं सवालों को जन्म देने वाला है।
दरअसल भोला की मौत कईं सवाल खड़े कर गई है वह इसलिए कि भोला एकमात्र ऐसा व्यक्ति था जो बंदुकें लूटे जाने के मामले में प्रमुख गवाह और चश्मदीद था। उसने मंगलवार रात बाकड़ी चौकी में ही पतले टॉवेल से लटककर फांसी लगा ली। दूसरे दिन सुबह पुलिस को इसकी सूचना लगी। पुलिस फिलहाल मामले की जांच में जुटी है।
प्रदेश की पहली ऐसी घटना जिससे मच गई थी सनसनी
नवंबर 2022 में बाकड़ी वन चौकी पर अज्ञात बदमाशों ने 17 बंदुकें लूटने की वारदात को अंजाम दिया था। इस दौरान चौकीदार भोला से मारपीट की गई थी। बाकड़ी चौकी नेपानगर तहसील की नावरा रेंज के तहत आती है। 28 नवंबर 22 को चौकीदार अपनी पत्नी के साथ चौकी में था तब अज्ञात करीब 15-20 बदमाशों ने वन चौकी पर हमला कर 60 साल के चौकीदार भोला से मारपीट कर बंदुकें लूटी थी। बदमाश उससे 17 बंदुकें और कारतूस छीनकर ले गए थे। बताया जा रहा है कि चौकीदार 17 बंदुकें लूटे जाने के मामले में प्रमुख गवाह भी था। उस पर दबाव की बातें भी सामने आ रही है, लेकिन पुलिस ने इससे इनकार किया है।
परिजन के बयान लिए, ऐसी कोई बात सामने नहीं आई
नेपानगर थाना प्रभारी दिलीप देवड़ा ने कहा बुधवार दोपहर पोस्टमार्टम के बाद शव परिजन के सुपुर्द किया गया था। आज उनके बयान दर्ज किए गए। कुछ परिजन से अकेले में भी चर्चा की गई, लेकिन इस तरह की कोई बात सामने नहीं आई है। किसी प्रकार की कोई शिकायत नहीं की गई है। परिजन ने इतना जरूर कहा है कि पिछले पांच छह माह से वह मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी।
और इधर…..
भैरव मंदिर में चोरी, सीसीटीवी में कैद हुई वारदात
बुरहानपुर। भैरव मंदिर में देर रात अज्ञात चोर ने दान पेटियों से नगद राशि चुरा ली। इस दौरान चोरी करते समय उसके हाथ में चोट भी लगी। सुबह मंदिर के लोगों ने सीसीटीवी फुटेज देखे तो एक बदमाश दानपेटियों से नगद राशि निकालते हुए नजर आया। इसकी शिकायत पुलिस में की गई।
प्रवीण यादव ने बताया सुभाष स्कूल के सामने भैरव मंदिर में बदमाश पहुंचा। अलमारी का कांच फोड़ा। इस दौरान चोर को हाथ में चोट भी पहुंची है। सीसीटीवी फुटेज में आरोपी जेब में रूपए रखता हुआ दिखा। इसे लेकर मंदिर समिति की ओर से पुलिस को शिकायत कर मांग की गई है कि ऐसे आरोपियों पर सख्ती से कार्रवाई होना चाहिए। पुलिस को सीसीटीवी फुटेज भी मुहैया कराए गए हैं।
…..