30.2 C
Burhānpur
Sunday, April 20, 2025
30.2 C
Burhānpur
spot_img
Homeबुरहानपुरअवैध कॉलोनियों का मकड़जाल- नगर निगम के नाले को ही नुकसान पहुंचाकर...
Burhānpur
clear sky
30.2 ° C
30.2 °
30.2 °
21 %
2.3kmh
1 %
Sun
43 °
Mon
42 °
Tue
44 °
Wed
44 °
Thu
41 °
spot_img

अवैध कॉलोनियों का मकड़जाल- नगर निगम के नाले को ही नुकसान पहुंचाकर किया जा रहा था उत्खनन

  • शिकायत मिलने पर पहुंचे तहसीलदार ने जब्त की पोकलेन मशीन और जेसीबी

  • मोहम्मदपुरा क्षेत्र में किया जा रहा था अवैध तरीके से कॉलोनी का समतलीकरण

बुरहानपुर। जिले में अवैध कॉलोनियों का मकड़जाल है। लोगों को एक तरफ जहां अवैध कॉलोनी काटने वाले कॉलोनाइजर हसीन सपने दिखाकर मूलभूत सुविधाओं से वंचित रखते हैं तो वहीं कईं जगह अब भी नियमों को ताक पर रखकर अवैध कॉलोनियों का निर्माण हो रहा है। हद तो तब हो जाती है जब अपने फायदे के लिए सरकारी नालों को भी नुकसान पहुंचाया जाता है। ऐसा ही एक मामला मोहम्मपुरा क्षेत्र का सामने आया है। इसमें कईं रसूखदार शामिल हैं। सूचना मिलने पर तहसीलदार ने न सिर्फ मौके पर पहुंचकर जांच की, बल्कि एक पोकलेन और जेसीबी मशीन भी जब्त कर ली गई है।
दरअसल मंगलवार दोपहर शहर के मोहम्मदपुरा क्षेत्र में कुछ कॉलोनाइजरों के कर्मचारियों द्वारा पांडारोल नाले के गल से मिट्टी निकालकर कॉलोनी में गड्ढे भरकर उसका समतलीकरण कराया जा रहा था। सूचना पर बुरहानपुर तहसीलदार रामलाल पगारे मौके पर पहुंचे और जेसीबी, पोकलेन मशीन जब्त कर ली। मामला जांच में लिया गया है। तहसीलदार रामलाल पगारे ने बताया आज सूचना मिली कि मोहम्मदपुरा के समीप एक नाले के पास अवैध उत्खनन किया जा रहा है। मेरे द्वारा खसरा नंबर 294, 304, 305 का निरीक्षण किया गया। यह संयुक्त खाते की जमीन है। जमीन का समतलीकरण किया जा रहा था। मौके पर जेसीबी और पोकलेन खड़ी नजर आई। उसे जब्त किया गया। यह जमीन कृषि मद की है। इसके साक्ष्य एकत्रित किए जा रहे हैं। यहां नाले से गल निकालकर कॉलोनी के गड्ढे भरे जा रहे थे।
फायदा उठाने के लिए नाले को पहुंचाया नुकसान
इसे लेकर समाजसेवी डॉ. आनंद दीक्षित ने बताया मैंने इसकी सूचना तहसीलदार को दी तब वह यहां पहुंचे। नाले को गड्ढे में बदल दिया गया है। इससे कभी भी हादसा हो सकत है। नाले की बाउंड्रीवाल तोड़कर कॉलोनी को समतल करने का काम करना गलत है। मप्र के मुख्यमंत्री, नगरीय प्रशासन मंत्री कह चुके हैं कि अवैध कॉलोनाइजरों को बख्शा नही जाएगा। इधर, तहसीलदार ने कहा जांच के बाद आगे की स्थिति स्पष्ट होगी। वहीं इस दौरान तहसीलदार द्वारा पंचनामा बनाया गया जिसमें कहा गया कि शिकायत के आधार पर निरीक्षण किया गया।
नाले की रिटर्निंग वॉल तोड़कर अवैध कॉलोनी का भराव
डॉ. आनंद दीक्षित ने बताया कि भूमि पीक्यू डेवलपर्स बुरहानपुर भागीदार प्रवीण रामदास चौकसे, विशाल मालवीय, प्रफुल्ल पिता मधुसूदन मुंशी, रश्मि प्रवीण चौकसे के नाम से है। भूमि पर जेसीबी व पोकलेन से नाले के पास खुदाई की जा रही थी। जिसे होमगार्ड लाइन में खड़ा कराया गया। नाले की रिटर्निंग वॉल तोड़कर अवैध कॉलोनी का भराव किया जा रहा था। पंचनामा बनाया गया।
वर्जन-
मामला जांच में लिया गया है
-मौके पर जो स्थिति नजर आई वह तो यही थी कि गलत तरीके से नाले से अवैध उत्खनन कर मिट्टी कॉलोनी में डाली जा रही थी। दस्तावेज बुलाए गए हैं। आगे जांच के बाद सारी स्थिति स्पष्ट होगी।
– रामलाल पगारे, तहसीलदार बुरहानपुर

spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments

spot_img
spot_img