36.4 C
Burhānpur
Friday, April 18, 2025
36.4 C
Burhānpur
spot_img
Homeबुरहानपुररमजान की छुट्टी पर घर आए मदरसा में पढ़ने वाले 2 बच्चों...
Burhānpur
clear sky
36.4 ° C
36.4 °
36.4 °
14 %
4.8kmh
0 %
Fri
36 °
Sat
42 °
Sun
42 °
Mon
42 °
Tue
44 °
spot_img

रमजान की छुट्टी पर घर आए मदरसा में पढ़ने वाले 2 बच्चों की तालाब में डूबने से मौत, तीन दोस्त मोटरसाइकिल धोने गए थे

डोईफोडिया। रमजान की छुट्टी पर घर आए मदरसा में पढ़ने वाले दो बच्चों की तालाब में डूबने से मौत हो गई। जिससे क्षेत्र में हडकंप मच गया। खकनार थाना क्षेत्र के ग्राम नांदुरा खुर्द से डेढ़ किमी दूर बने तालाब पर गुरुवार दोपहर करीब 2 बजे तीन दोस्त मोटरसाइकिल धोने के लिए गए थे। दो दोस्त मोटरसाइकिल धोते धोते डूब गए। एक दोस्त ने परिजन को फोन पर सूचना दी। उसके बाद गंभीर हालत में उन्हें बाहर निकाला अस्पताल ले जाते समय उन्होंने बीच में दम तोड़ दिया।जा नकारी अनुसार जलगांव जिले के मारूल गांव के मदरसे में पढ़ने वाले डोईफोड़िया निवासी मो.अल्फेश, मो. मुज़्महिल और मो.रियान तीन छात्र रमजान की छुट्टी पर घर आए थे।
गुरुवार को तीनो एक बाइक पर बैठकर बाइक धोने नांदुरा खुर्द के तालाब पर गए थे। गाड़ी धोने मो.अल्फेश, मो.मुज़्महिल तालाब में गए थे। रियान बाहर बैठा हुआ था। अचानक गहरे पानी मे चले जाने के कारण दोनों डूबने लगे इस वक्त बाहर बैठा रियान घबरा गया। उसने आसपास लोगों को देखा लेकिन तेज धूप के कारण उस वक्त तालाब पर कोई नही मौजूद था। उसने तत्काल परिजन को सूचना दी। इसके बाद परिजन ग्रामीणों की सहायता से उन्हें निकाला और अस्पताल के लिए तत्काल ले गए। रास्ते मे ही मो.अल्फेश पिता यूसुफ खान(15), मो.मुज़्महिल पिता हारूल(14) की मौत हो गई। खकनार टीआई विनय आर्य ने बताया कि दोनों बालक की तालाब में डूबने से मौत हुई है। मामले की जांच की जा रही है।

 

spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments

spot_img
spot_img