-
अब तक केवल 4.39 करोड़ ही वसूल पा रहे, कंपनी अफसरों के छूटे पसीने, शहर में 286 कनेक्शन काटे
-
विवाद की स्थिति न निर्मित हो इसलिए पुलिस का लिया सहयोग
बुरहानपुर। शहर में बिजली बिल की वसूली पुलिस के साये में हो रही है। हालांकि ऐसा सुरक्षा की दृष्टि से किया जा रहा है, क्योंकि बिजली कंपनी अफसर, कर्मचारी हर महीने बढ़ते जा रहे बकायादारों से चिंतित हैं। अधिकांश लोग बिजली का उपयोग तो खूब कर रहे, लेकिन बिल अदा नहीं कर रहे। यही वजह है कि कंपनी का करोड़ो बकाया हो गया। इससे निपटने के लिए मप्र पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी ने अभियान शुरू किया और एक ही दिन में 286 कनेक्शन काट दिए गए।
मप्र पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी की 18 टीमें शहर में बिजली बिल वसूली के काम में जुट गई है, लेकिन वसूली फिर भी नहीं हो पा रही थी, क्योंकि अधिकांश लोग बिजली का बिल अदा नहीं कर रहे हैं। अफसरों के अनुसार जुलाई माह में 19.79 करोड़ के बिल उपभोक्ताओं को जारी किए गए, लेकिन अब तक केवल 4.39 करोड़ ही वसूल हो पाए हैं। ऐसे में अब बिजली कंपनी ने कनेक्शन काटने की शुरूआत कर दी। शनिवार को जय स्तंभ पर 11 उपभोक्ताओं के कनेक्शन काटे गए।
शहर में एक दिन में 286 कनेक्शन काटे गए
बिजली कंपनी शहर कार्यपालन यंत्री प्रेमचंद पटेल ने बताया कंपनी द्वारा बकाया राशि वसूली के लिए कनेक्शन काटने की कार्रवाई की जा रही है। शनिवार को जय स्तंभ स्थित रहमानिया होटल के पास पुलिस बल के सहयोग से बड़ी कार्रवाई की गई। कुछ बकायादारों द्वारा मौके पर पहुंचकर बकाया राशि जमा की गई। 11 उपभोक्ताओं के कनेक्शन काटे गए। वहीं शहर में 18 टीमें बनाकर वसूली कर रही है। इस दौरान शहरभर में कार्रवाई के दौरान 275 कनेक्शन काटे गए। इस तरह एक दिन में 286 कनेक्शन काटे गए।
माह अप्रैल 24 से चल रहा 3.75 करो़ड़ बकाया
कंपनी अफसरों के अनुसार माह अप्रैल 24 की शुरूआत से गैर शासकीय बकाया 3.75 करोड़ है। जुलाई की शुरूआत में यह बकाया राशि बढ़कर 8.1 करोड़ हो गई। जुलाई में जारी किए गए बिलों सहित बकाया 19.79 करोड़ के बिल उपभोक्ताओं को जारी किए गए। 19 जुलाई तक मात्र 4.39 करोड़ की वसूली की गई। अब वसूली के लिए अभियान चलाया जा रहा है। कनेक्शन काटने के बाद जोड़ने के लिए 340 रूपए चार्ज जमा कराया जा रहा है। कार्यपालन यंत्री ने अपील की है कि अतिरिक्त चार्ज से बचने के लिए लोग समय पर बिल अदा करें।
वर्जन-
अभियान लगातार जारी रहेगा
– जब तक बकाया राशि की शत प्रतिशत वसूली नहीं हो जाती तब तक अभियान लगातार जारी रहेगा। आमजन को असुविधा से बचने के लिए समय पर बिल का भुगतान करना चाहिए।
-प्रेमचंद पटेल, शहर कार्यपालन यंत्री बुरहानपुर
…