-
डीआरएम ने कहा- बारिश का पानी जमा हो तो रेलवे को मत कहना
-
नेपानगर में प्रस्तावित है फुट ओवरब्रिज, व्यापारी कर रहे अंडरपास निर्माण की मांग
बुरहानपुर। नेपानगर में नया रेलवे ओवरब्रिज बनने के बाद रेलवे ने मातापुर बाजार स्थित 67 साल पुराना रेलवे गेट तत्काल प्रभाव से बंद कर दिया था, लेकिन कुछ माह में ही इस गेट के बंद होने का ऐसा प्रभाव पड़ा कि व्यापारी भी आश्चर्य में पड़ गए। दरअसल गेट बंद होने से मातापुर बाजार की सारी ग्राहकी ही खत्म हो गई। दिनभर दुकानदार ग्राहकों का इंतजार करते रहते हैं, लेकिन गेट के कारण सारा व्यापार दूसरी ओर डायवर्ट हो गया है। यही वजह है कि पिछले दिनों स्थानीय व्यापारियों ने न सिर्फ चुनाव बहिष्कार की चेतावनी दी थी, बल्कि आंदोलन की भी बात कही थी। सांसद से मुलाकात करने के बाद सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल ने आश्वासन दिया था कि डीआरएम से चर्चा की जाएगी। मंगलवार को डीआरएम ईति पांडे नेपानगर पहुंची और आश्वासन दिया कि छह माह के भीतर अंडर पास बनाया जाएगा। साथ ही कहा कि अगर यहां पानी जमा हुआ तो रेलवे की जिम्मेदारी नहीं होगी।
गौरतलब है कि नेपानगर में करीब 37 करोड़ की लागत से आंबेडकर चौराहा से संजय नगर को जोड़ने वाला ब्रिज कुछ माह पहले ही बना है। इसके बनते ही रेलवे ने मातापुर बाजार स्थित रेलवे गेट बंद कर दिया। पिछले दिनों यहां से कर्मचारियों के स्टाफ और सिग्नल को भी हटा दिया गया। साथ ही लोहे की जालियां लगाकर रास्ता पूरी तरह बंद कर दिया गया। इससे व्यापारी खासे परेशान हो गए और आंदोलन तक की चेतावनी दे डाली थी।
अंडर पास बनाए जाने की है मांग, फुट ओवरब्रिज है प्रस्तावित
व्यापारियों की मांग है कि मातापुर बाजार में अंडर पास बनाया जाए जबकि यहां रेलवे की ओर से फुट ओवरब्रिज पहले से प्रस्तावित है। व्यापारियों का कहना है कि हमें फुट ओवरब्रिज नहीं चाहिए। इस समस्या को लेकर व्यापारियों ने सांसद से मुलाकात की थी। सांसद ने 12 मार्च को डीआरएम भुसावल मंडल ईति पांडे से मिलकर समस्या रखने की बात कही थी। सोमवार को डीआरएम खंडवा पहुंची। नेपानगर से एक प्रतिनिधिमंडल उनसे मिलने पहुंचा और स्थिति बताई। वहां से व्यापारी संघ अध्यक्ष राजेश चौहान, जगमीतसिंह जॉली स्पेशल ट्रेन से डीआरएम के साथ नेपानगर आए। यहां डीआरएम ने लोगों से चर्चा की। व्यापारियों ने मांग की है कि हमें अंडर पास ही चाहिए। इस पर डीआरएम ने आश्वासन दिया कि इसकी प्रक्रिया कराई जाएगी। व्यापारी जगमीतसिंह जॉली ने बताया डीआरएम के साथ स्पेशल ट्रेन से नेपानगर पहुंचकर उन्हें स्थिति से अवगत कराया गया है। डीआरएम ने आश्वासन दिया है कि छह माह के भीतर अंडर पास बनाया जाएगा।
आंदोलन की दी गई थी चेतावनी
पिछले दिनों व्यापारियों ने एक बैठक की थी जिसमें निर्णय लिया गया था कि लोकसभा चुनाव में बहिष्कार किया जाएगा। दुकानों के बाहर बोर्ड लगाए जाएंगे। टेंट लगातार ऑटो स्टैंड पर प्रतिदिन व्यापारी धरने पर बैठेंगे। आमजन को पीले चावल दिए जाएंगे उनसे सहयोग की अपील की जाएगी, लेकिन अब आश्वासन मिला है कि अंडर पास बनाया जाएगा।
……