बुरहानपुर। विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत जनपद पंचायत खकनार के ग्राम सारोला में मंगलवार को कार्यक्रम का आयोजन किया गया। विकसित भारत संकल्प यात्रा‘ में भाजपा युवा नेता गजेंद्र पाटील शामिल हुए। उन्होंने कार्यक्रम में उपस्थितजनों को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार गांव-गांव जाकर कार्य कर रही है। सरकार द्वारा आपके स्वास्थ्य की भी चिंता की जा रही है। आयुष्मान भारत योजना का लाभ अवश्य ले। पात्र हितग्राहियों को निःशुल्क खाद्यान्न प्रदान किया जा रहा है। पात्र हितग्राही योजनाओं का आगे आकर लाभ ले। पात्र हितग्राही आवेदन करें तथा आयोजित शिविरों का लाभ आवश्य लें। उपस्थितजनों ने आत्मनिर्भर एवं विकसित राष्ट्र बनाने के लिए संकल्प लिया।
उल्लेखनीय है कि ‘‘विकसित भारत संकल्प यात्रा‘‘ के तहत जिले में प्रचार रथ के माध्यम से शासकीय योजनाओं का प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। शिविर में योजनाओं से संबंधित विभागों के स्टॉल लगाये जा रहे है। विकसित भारत संकल्प यात्रा में सांसद प्रतिनिधि मनोज टंडन, सरपंच मनीषा बाई गोलकर, उपसरपंच योगेश महाजन, जिला सदस्य प्रतिनिधि गजराज राठौड़ दरियापुर मंडल यात्रा प्रभारी सुनिल वाघे, विजय महाजन, किरण मोरे, गोपाल महाजन, दीपक महाजन, असलम गोलकर, सुनिल महाजन, अशोक महाजन, समाधान अप्पा उपस्थित रहे।