20.8 C
Burhānpur
Wednesday, January 15, 2025
20.8 C
Burhānpur
Homeबुरहानपुरयह कैसा सिस्टम- शराब दुकान पर नहीं मिलता बिल, ठेकेदार ने कहा-...
Burhānpur
scattered clouds
20.8 ° C
20.8 °
20.8 °
54 %
2.1kmh
44 %
Wed
30 °
Thu
30 °
Fri
31 °
Sat
32 °
Sun
29 °
spot_img

यह कैसा सिस्टम- शराब दुकान पर नहीं मिलता बिल, ठेकेदार ने कहा- आबकारी से नहीं मिली बिल बुक

  • देशी विदेशी शराब दुकान से बच्चों को शराब देने की बात से किया इनकार, कहा- बिल बुक के लिए करेंगे आबकारी से निवेदन

बुरहानपुर। जिले में अगर किसी व्यक्ति को शराब खरीदी के बाद बिल चाहिए तो उसे बहानेबाजी का सामना करना पड़ता है। जबकि नियमानुसार अगर शराब की बॉटल खरीदी गई है तो ग्राहक को बिल देना अनिवार्य है, लेकिन इसमें मनमानी की जा रही है। उपभोक्ताओं को शराब दुकान से बिल नहीं मिल रहा है इसे लेकर शराब ठेकेदार अंकित पुरी का कहना है कि हमारी ओर से बिल देने में कोई मनाही नहीं है, लेकिन यह बिल बुक आबकारी विभाग अपने सील, ठप्पे लगाकर देता है। उनसे अब तक बिल बुक नहीं मिली है। वहीं ठेकेदार ने खड़कोद की शराब दुकान से बच्चों द्वारा शराब खरीदे जाने की बात से भी इनकार किया है।
गौरतलब है कि पिछले दिनों खडकोद स्थित देशी विदेशी कम्पोजिट शराब दुकान से बच्चे शराब खरीद रहे थे। यह खुद पीने के लिए खरीद रहे हैं या बेचने के लिए यह जांच का विषय है, लेकिन इसमें दुकान संचालक और कर्मचारियों की भूमिका संदेह के घेरे में है, क्योंकि नियमानुसार बच्चों को इस तरह खुलेआम या चोरी छिपे शराब नहीं दी जा सकती, लेकिन इसके बाद भी क्षेत्र में यह सब हो रहा है। खास बात यह है कि शराब दुकान के कर्मचारी से जब बिल मांगा जाता है तो वह बिल भी नहीं देता। एक ग्राहक ने चार पांच दिन पहले बाकायदा इसका वीडियो भी बनाया जिसमें शराब दुकान कर्मचारी खुलकर कह रहा है कि हम बिल नहीं देते। आबकारी विभाग की कार्यप्रणाली भी इस मामले में संदेह के घेरे में हैं। अफसर फोन नहीं उठाते।
ठेकेदार बोला- वीडियो अभी का नहीं, पुराना होगा
इसे लेकर शराब ठेकेदार अंकित पुरी से बातचीत की गई तो उनका है कि जो वीडियो बताया जा रहा है वह पुराना होगा। अभी का नहीं है। हमने अपने कर्मचारियों को हिदायत कर रखी है कि वह बच्चों को शराब न दें। अगर कोई पिता ने अपने बच्चे से शराब बुलाई होगी तो वह पुरानी बात होगी। हम इसे लेकर सख्त हैं।
कहा, आबकारी से करेंगे बिल बुक का निवेदन
शराब ठेकेदार अंकित पुरी ने कहा कि हम आबकारी विभाग से निवेदन करेंगे कि वह हमें बिल बुक दे, क्योंकि हम उनसे केवल निवेदन ही कर सकते हैं। वह सील लगाकर बिल बुक देते हैं। गौरतलब है कि पिछले दिनों एक व्यक्ति ने बिल मांगा था, लेकिन खड़कोद शराब दुकान से बिल नहीं मिला था। बताया जा रहा है कि अधिकांश जगह ऐसा ही होता है। जब ग्राहक बिल मांगता है तो उसे नहीं दिया जाता है। ऐसे में अवैध शराब बिकती होगी इससे इनकार भी नहीं किया जा सकता।

spot_img
spot_img
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

spot_img
spot_img