32.3 C
Burhānpur
Sunday, May 4, 2025
32.3 C
Burhānpur
spot_img
Homeबुरहानपुरजब विधायक दीदी ने थामी झाड़ू: पंचायत की गंदगी पर जताई नाराजगी,...
Burhānpur
broken clouds
32.3 ° C
32.3 °
32.3 °
32 %
2.3kmh
57 %
Sun
39 °
Mon
40 °
Tue
40 °
Wed
36 °
Thu
39 °
spot_img

जब विधायक दीदी ने थामी झाड़ू: पंचायत की गंदगी पर जताई नाराजगी, फिर खुद की सफाई

बुरहानपुर। साफ-सफाई की जब बात हो और ज़िम्मेदार अधिकारी चुप्पी साधे हों, तब एक जनप्रतिनिधि खुद झाड़ू उठाकर सफाई करे — ऐसा नज़ारा शनिवार को ग्राम बोरसल में देखने को मिला। विधायक एवं पूर्व मंत्री अर्चना चिटनिस जब पंचायत भवन पहुँचीं और वहां गंदगी का आलम देखा, तो उन्होंने बिना समय गंवाए स्वयं झाड़ू-पोछा उठाया और परिसर की सफाई शुरू कर दी।
दरअसल श्रीमती चिटनिस जल गंगा संवर्धन अभियान के अंतर्गत ग्रामीण जल संरचनाओं के निरीक्षण पर थीं। इसी दौरान ग्राम बोरसल पहुंचीं, जहां पंचायत भवन में प्रवेश करते ही उन्होंने जगह-जगह फैली धूल, गंदगी और अव्यवस्था को देखा। “ये किसी पंचायत कार्यालय की स्थिति है या लावारिस भवन की?” – उन्होंने संबंधित जिम्मेदारों से तीखे सवाल पूछे। जब कोई संतोषजनक उत्तर नहीं मिला, तो उन्होंने खुद झाड़ू उठाई और सफाई शुरू कर दी।
जनप्रतिनिधि ने दिखाई मिसाल, अधिकारी रह गए हतप्रभ
दीदी का झाड़ू चलाना देखकर वहाँ मौजूद सभी अधिकारी, पंचायत कर्मी और ग्रामीणजन आश्चर्यचकित रह गए। कई ने मोबाइल से इसका वीडियो भी बनाया, जो अब सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन चुका है।
इस दौरान उनके साथ शाहपुर नगर परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि वीरेंद्र तिवारी, जनपद सदस्य देवानंद पाटिल, सीईओ दुर्गेश भूमरकर, उपसरपंच विनोद शिंदे सहित कई जनप्रतिनिधि और अधिकारी उपस्थित थे।
सख्त चेतावनी, लापरवाही बर्दाश्त नहीं
श्रीमती चिटनिस ने बैठक के दौरान स्पष्ट रूप से कहा– जनता के टैक्स से बने इस पंचायत भवन की ऐसी दुर्दशा शर्मनाक है। यह न सिर्फ लापरवाही है, बल्कि आम जनता के भरोसे का भी अपमान है। उन्होंने संबंधित कर्मचारियों को चेतावनी देते हुए कहा कि यदि अगली बार ऐसी स्थिति पाई गई, तो कड़ी कार्रवाई तय है।

spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments

spot_img
spot_img