19.9 C
Burhānpur
Friday, November 15, 2024
19.9 C
Burhānpur
Homeबुरहानपुररेलवे ओवरब्रिज का निर्माण जल्द पूरा कराएंगे, एक्शन भी लेंगे -यादव
Burhānpur
overcast clouds
19.9 ° C
19.9 °
19.9 °
50 %
2kmh
94 %
Fri
31 °
Sat
31 °
Sun
31 °
Mon
31 °
Tue
29 °
spot_img

रेलवे ओवरब्रिज का निर्माण जल्द पूरा कराएंगे, एक्शन भी लेंगे -यादव

  • मध्य रेलवे मुंबई महाप्रबंधक आरके यादव ने किया बुरहानपुर स्टेशन का वार्षिक निरीक्षण

  • कहा-यात्रियों की सुरक्षा, सुविधाओं की दिशा में काम कर रहा रेलवे

बुरहानपुर। मध्य रेलवे देश का सबसे पुराना रेलवे है। सेफ्टी, पंक्चुअलिटी, चेन पुलिंग, यात्रियों को टिकट मिलने में देरी तो नहीं हो रही है, इस दिशा में विशेष तौर पर काम किया जा रहा है। कुछ कमियां तो रह जाती है, लेकिन उसे दूर करने का प्रयास किया जा रहा है। आने वाले समय में इंपु्रवमेंट दिखेगा।
यह बात शुक्रवार को मध्य रेलवे मुंबई महाप्रबंधक आरके यादव वार्षिक निरीक्षण के लिए बुरहानपुर रेलवे स्टेशन पहुंचने पर मीडिया से चर्चा के दौरान कही। यहां उन्होंने 11.20 बजे से निरीक्षण शुरू किया। खंडवा की ओर बनी आरपीएफ चौकी का उद्घाटन करने के साथ ही सर्कुलेटिंग एरिया सहित अन्य निरीक्षण किया।
मध्य रेलवे मुम्बई महाप्रबंधक के आगमन को लेकर रेलवे द्वारा करीब एक पखवाड़े से तैयारियां की जा रही थी। शुक्रवार को महाप्रबंधक श्री यादव स्पेशल ट्रेन से भुसावल से बुरहानपुर पहुंचे। यहां उनका स्वागत रेलवे अफसरों ने किया। स्टेशन पर उतरते ही वह प्लेटफार्म नंबर एक का निरीक्षण करते हुए खंडवा की ओर बनी नई आरपीएफ चौकी का उद्घाटन करने पहुंचे।
रेलवे ओवरब्रिज के अधूरे निर्माण को लेकर कहा, एक्शन लेंगे
रेलवे स्टेशन से सटकर एक ओवरब्रिज का निर्माण करीब छह सात सालों से हो रहा है। इसका काम अब तक पूरा नहीं कराया गया है। इसे लेकर जीएम ने कहा अधूरे निर्माण को जल्द पूरा कराया जाएगा। हम एक्शन भी लेंगे। यात्री आरक्षण केंद्र को लेकर जीएम ने कहा-धीरे धीरे टिकट खिड़की बंद हो रही है। सारा कामकाज आनलाइन हो रहा है। इस दौरान डीआरएम ईति पांडे सहित अन्य अफसर मौजूद थे।
जीएम ने निरीक्षण के दौरान यह भी कहा-
– मध्य रेल देश की सबसे पुरानी रेलवे है। मध्य रेल रेलवे का रोल मॉडल है। जो भी कमियां है उसे पूरा कर मध्य रेल को और उत्कृष्ट बनाने का प्रयास करेंगे।
– रेलों के समय की पाबंदी, यात्रियों की सुरक्षा पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है।
– आगे आने वाले दिनों में मध्य रेल में काफी अच्छा देखने को मिलेगा। भुसावल से नई दिल्ली तक रेल लाईनों का विस्तार का कार्य जल्द होगा।
– अधूरे रेलवे ओव्हर ब्रिज के निर्माण में तेजी लाई जाएंगी। तीसरी लाइन के लिए किसानों व जमीन मालिकों की जमीन अधिग्रहण होने पर नियमानुसार मुआवजा दिया जाएगा।
– अवैध वेंडर्स पर आरपीएफ व्दारा नियमित कार्रवाई की जा रही है। यह लुका छिपी का खेल है। आरपीएफ अभियान चलाकर सख्त कार्रवाई करेगी।
– निरीक्षण के बाद जीएम ने रेलवे अफसरों के साथ बैठक की यहां से स्पेशल ट्रेन से खंडवा के लिए रवाना हुए।

और ईधर……….

जिला कांग्रेस का प्रतिनिधि मंडल मिला

निरीक्षण हेतु पधारे रेलवे महाप्रबंधक श्री यादव से जिला कांग्रेस अध्यक्ष रिंकू टांक के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल ने मुलाकात की। बुरहानपुर आम जनमानस को हो रही समस्याओं की दृष्टि से कुछ मांग रखी गई। जिसमें कटनी भुसावल पैसेंजर का समय परिवर्तन करने, भुसावल नागपुर इंटरसिटी पुनः चालू करने, वास्कोडिगामा गोवा एक्सप्रेस का स्टॉप एवं हैदराबाद अजमेर का रोजाना स्टॉप तय किए जाने की मांग की। वर्षों से अधूरे पड़े रेलवे ओवर ब्रिज को पूर्ण कर चालू करने, शिवाजी नगर पहुंचाने हेतु अंडर ब्रिज चालू करने एवं एक अन्य रिजर्वेशन काउंटर चालू करने की प्रमुख मांगे रखी। इस दौरान प्रतिनिधि मंडल में कांग्रेस प्रवक्ता निखिल खंडेलवाल, डा. एसएम तारिक, प्रमोद कुमार जैन, संजय चौकसे, सिद्धांत व्यास, अरुण महाराज जोशी, असलम खान, बबलू ठाकुर, कृष्ण कुमार सुखवानी आदि मौजूद थे।

 

spot_img
spot_img
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

spot_img
spot_img