-
दिल्ली में राष्ट्र का गौरव सम्मान से हुई सम्मानित
बुरहानपुर। इंटरनेशनल बुक का रिकार्ड में यंगेस्ट टेरो कॉर्ड रीडर (फिमेल) केटेगरी में रिकार्ड बनाने वाली बुरहानपुर की बेटी सिद्धि बरोले ने एक और मुकाम हासिल किया है। सिद्धि ने रैकी हीलिंग में पीएचडी की डिग्री प्राप्त की है। उदयपुर (राजस्थान) में आयोजित एक कार्यक्रम में नीति आयोग भारत सरकार से पंजीबद्ध तथा लामा इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी फ्लोरिडा (USA) से सम्बद्ध श्री महिर्षि कॉलेज ऑफ वैदिक एस्ट्रोलॉजी द्वारा सिद्धि को डॉक्टरेट की उपाधि दी गयी। इसके साथ-साथ सिद्धि, रैकी ग्रेंड मास्टर, टेरोकार्ड रीडर, क्रिस्टल थेरेपिस्ट, लामाफेरा मास्टर, न्यूमेरोलॉजिस्ट, सेवन चक्रा हीलर एवं वास्तु कंसलटेंट जैसी विधाओं में भी पारंगत है।
सिद्धि विगत तीन वर्षों से इन सब विधाओं में पारंगत होकर स्पिरीच्यूल हीलर एवं लाईफ मैनेजमेंट कोच के रूप में प्रोफेशनल तौर पर कार्य कर रही है। ऑनलाईन एवं व्यक्तिगत संपर्क से देश के बडे शहरों जैसे मुंबई, दिल्ली, पूणे, इंदौर, अहमदाबाद, औरंगाबाद इत्यादि के साथ-साथ विदेशों में ऑनलाईन टेरोरीडिंग एवं कंसलटेंटी से अपनी अलग पहचान बनायी है। सिद्धि को कम उम्र में एस्ट्रोलॉजी के क्षेत्र में नई पहचान बनाने के लिए दिल्ली में भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त ट्रस्ट द्वारा भी राष्ट्र का गौरव सम्मान से सम्मानित किया गया है। इसके अलावा सिद्धि को शहर एवं देश प्रदेश की 15 से अधिक अन्य सामाजिक संस्थाओं द्वारा भी सम्मानित किया गया है। सिद्धि को इस उपलब्धि पर माता पिता,परिवारजनों एवम दोस्तो ने बधाई दी है।