-
हाल ही में दो आरोपियों पर लगी थी रासुका
-
एसपी बोले- आरोपियों का रिकार्ड खंगाल रहे, करेंगे सख्ती से कार्रवाई
बुरहानपुर। जिले में गोवंश तस्करी के मामले में लगातार कार्रवाई हो रही है। पिछले दिनों दो आरोपियों पर रासुका की कार्रवाई की गई थी तो वहीं अब शुक्रवार को फिर आजाद नगर क्षेत्र में गोवंश की सूचना पर पुलिस ने दबिश दी। यहां से 4 क्विंटल गौमास बरामद किया गया।
दरअसल शुक्रवार को शहर के आजाद नगर क्षेत्र में मुखबिर की सूचन पर गणपति नाका थाना पुलिस ने दबिश देकर करीब 4 क्विंटल गौमांस और सामग्री जब्त कर आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया है। आरोपी मौके से भाग निकले, लेकिन पुलिस ने केस दर्ज कर उनका पुराना रिकार्ड भी निकालना शुरू कर दिया है। साथ ही रासुका की कार्रवाई प्रस्तावित किए जाने की बात भी कही है।
एसपी देवेंद्र पाटीदार ने बताया गणपति नाका थाना पुलिस को सूचना मिली थी कि क्षेत्र में अफजल कुरैशी, चंदु कुरैशी सहित अन्य गोवंश मांस विक्रय करते हैं। सूचना पर पुलिस ने दबिश देकर 4 क्विंटल गौमांस बरामद किया। घर से आपत्तिजनक सामग्री उपकरण मिले हैं। दबिश के दौरान आरोपी मौका पाकर भाग गए, लेकिन पुलिस ने कार्रवाई कर सामग्री जब्त कर आरापियों को चिन्हित कर लिया है। उनके खिलाफ केस दर्ज किया गया है।
रासुका की कार्रवाई प्रस्तावित करेंगे
एसपी देवेंद्र पाटीदार ने कहा आरोपियों पर पहले से भी केस दर्ज हैं। उनका रिकार्ड निकाला जा रहा है। इससे आगे पीछे जो भी लोग जुड़े हैं उनके खिलाफ भी सख्ती से कार्रवाई की जाएगी। पहले भी हम इसे लेकर गंभीरता से कार्रवाई करते रहे हैं। आगे भी सख्ती से कार्रवाई की जाएगी।
02 नग कटे हुए बैल, अवैध गौमांस को पुलिस ने किया जब्त
गणपति नाका थाना प्रभारी सुरेश महाले को मुखबिर से सूचना मिली थी कि आजाद नगर में अफजल, शेख चांद उर्फ चंदु कसाई अपने मकान के पास बने बाडे़ में गौवंश को काटकर बेच रहे हैं। सउनि मोहम्मद तस्लीम, सउनि नईम खान, प्रआर देवेन्द्र पवार, प्रआर आनंद श्रीवास, नवल सिंह वास्केला, विनोद परिहार, मदनलाल को साथ लेकर मुखबिर द्वारा बताए स्थान पर आजाद नगर में नगर पुलिस अधीक्षक गौरव पाटिल के मार्गदर्शन में दबिश दी। पुलिस को देखकर अफजल पिता मेहबुब साहब, शेख वांद उर्फ चंदु पिता शेख मेहबुब साहब, इमरान पिता अहमद हाजी, नसीर पिता बशीर कसाई नागझिरीवाला, अन्य 02 कसाई मौके का फायदा उठाकर भाग गए। अफजल पिता शेख मेहबुब के बाडे से 02 नग बैल अवैध गौमांस को जब्त कर थाना लाया गया। आरोपियों के खिलफ केस दर्ज किया।
वर्जन-
सख्ती से करेंगे कार्रवाई
मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर आजाद नगर में दबिश देकर गोवंश बरामद किया गया। आरोपी फरार हो गए। उनकी तलाश की जा रही है। इस मामले में जो भी लोग जुड़े होंगे उनके खिलाफ सख्ती से कार्रवाई की जाएगी।
-देवेंद्र पाटीदार, एसपी बुरहानपुर