19.9 C
Burhānpur
Friday, November 15, 2024
19.9 C
Burhānpur
Homeअपराधदेर रात चली कांबिंग गश्त में पुलिस टीमों द्वारा 9 स्थाई वारंट,...
Burhānpur
overcast clouds
19.9 ° C
19.9 °
19.9 °
50 %
2kmh
94 %
Fri
31 °
Sat
31 °
Sun
31 °
Mon
31 °
Tue
29 °
spot_img

देर रात चली कांबिंग गश्त में पुलिस टीमों द्वारा 9 स्थाई वारंट, 31 गिरफ्तारी वारंट तामील, 40 गुंडे एवं 20 निगरानी बदमाशों की हुई चैकिंग

  • वारंटियों की धरपकड़ एवं सघन चैकिंग के उद्देश्य से शहर के चारों थानों की पुलिस एक साथ उतरी मैदान में

  • कांबिंग गश्त के दौरान अवैध शराब बिक्री के विरूद्ध कार्रवाई करते हुए आबकारी अधिनियम के तहत 2 प्रकरण बनाकर 40 लीटर अवैध शराब जप्त की गई

  • चुनाव की तैयारी के तहत आगे भी जारी रहेगी पुलिस की सख्ती

  • नाकों पर लगातार जारी अवैध शराब के विरुद्ध कार्रवाई, थाना क्षेत्रों के होटल, ढाबों, लॉज आदि की नियमित चैकिंग भी की जा रही है

बुरहानपुर। आगामी लोकसभा निर्वाचन के दृष्टिगत एसपी देवेन्द्र पाटीदार के निर्देशन, एएसपी अंतर सिंह कनेश, सीएसपी गौरव पाटिल के मार्गदर्शन में अपराधियों/वारंटीयों की धरपकड़ एवं सघन चैकिंग के उद्देश्य से शहर के चारों थाना क्षेत्रों कोतवाली, शिकारपुरा, लालबाग, गणपतिनाका में 29/04/24 को एक साथ कॉम्बिंग गश्त की गई। कांबिंग गश्त रात 09 से शुरू होकर देर रात 03 बजे तक चली। वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के नेतृत्व में कांबिंग गश्त हेतु हर थाने में 4-4 टीमें बनाई गई थी। कांबिंग गश्त में थाना प्रभारियों एवं पुलिस बल द्वारा वारंटों की तामिली एवं गुंडे बदमाशों की सघन चैकिंग की गई। सभी थाना प्रभारियों द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रों में पुलिस टीमों के साथ कॉम्बिंग गश्त की गई। 6 घंटे चली कॉम्बिंग गश्त की कार्रवाई के दौरान कोतवाली पुलिस ने 1, शिकारपुरा ने 3, लालबाग ने 4, गणपति नाका 1 इस तरह कुल 9 स्थाई वारंट एवं चारों थानों द्वारा 31 गिरफ्तारी वारंट तथा 11 मई को होने वाली नेशनल लोक अदालत के 10 नोटिस तामिल किए गए। चैकिंग की कार्रवाई के दौरान 20 निगरानी बदमाशो एवं 40 गुण्डों की चैकिंग की गई। कांबिंग गश्त के दौरान अवैध शराब बिक्री के विरूद्ध कार्रवाई करते हुए आबकारी अधिनियम के तहत 2 प्रकरण बनाकर 40 लीटर अवैध शराब जप्त की गई। साथ ही लोनी बिरोदा चेक पोस्ट पर चैकिंग की कार्रवाई की गई। आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर बुरहानपुर पुलिस द्वारा आपराधिक गतिविधियो में लिप्त बदमाशो पर लगातार कार्रवाई की जा रही है। समस्त थानों में लगातार कार्यवाही करते हुए स्थाई वारंटो की तामिली की जा रही है। आमजन में शांति-व्यवस्था का विश्वास सुदृढ़ करने व चुनाव हेतु पुलिस की पुख़्ता तैयारी का संदेश देने हेतु लगातार फ़्लैग-मार्च निकाले जा रहे है। साथ ही जिले के सभी होटल, ढाबों, लॉज में प्रतिदिन चैकिंग की कार्रवाई की जा रही है।
आदतन अपराधी को शांति भंग करने पर खंडवा जेल भेजा
एसपी देवेन्द्र पाटीदार द्वारा आगामी लोकसभा निर्वाचन को देखते हुए आदतन अपराधियों पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए गए है। कोतवाली क्षेत्र के मोहम्मद खालीद उर्फ गरम मसाला पिता मोहम्मद सलीम उम्र 36 साल निवासी बैरीमैदान बुरहानपुर को परिशांति बनाये रखने हेतु कलेक्टर बुरहानपुर द्वारा 02/01/2024 को बाउंड ओवर का आदेश जारी किया गया था। उसके उपरांत आरोपी द्वारा पुनः 07/04/2024 को झगड़ा मारपीट गालीगलोज कर अपराध धारा 294, 323, 506, 34 भादवि का अपराध किया गया। जिस पर थाना कोतवाली पर अपराध क्रमांक 152/2024 पारा 294, 323, 506, 34 भादवि का पंजीबद्ध किया गया। आरोपी के विरूद्ध इस्तगासा क्रमांक 04/2024 धारा 122 सीआरपीसी का तैयार कर एसडीएम न्यायालय बुरहानपुर पेश किया गया। जहां से आरोपी को जिला जेल खंडवा भेजा गया।

spot_img
spot_img
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

spot_img
spot_img