41.6 C
Burhānpur
Sunday, April 20, 2025
41.6 C
Burhānpur
spot_img
Homeअपराधशहर में बढ़ रही अपराधियों की गतिविधियां- दिनदहाड़े बैग लेकर गायब हुए...
Burhānpur
clear sky
41.6 ° C
41.6 °
41.6 °
9 %
7.6kmh
0 %
Sun
41 °
Mon
42 °
Tue
43 °
Wed
44 °
Thu
44 °
spot_img

शहर में बढ़ रही अपराधियों की गतिविधियां- दिनदहाड़े बैग लेकर गायब हुए बदमाश अब तक नहीं पकड़ाए

  • बहादरपुर रोड पर एक साथ 4 सूने मकानों में हुई थी चोरी, मकान मालिक वापस लौटे तो पता चला

बुरहानपुर। तीन दिन पहले लालबाग रोड से निकले एक कंपनी के एजेंट से लूट की वारदात हुई थी। आरोपी उसका पीछा करते हुए बस स्टैंड क्षेत्र पहुंचे थे और करीब 1.64 लाख रूपए से भरी थैली उठाकर भाग निकले थे। इस मामले में आरोपी अब तक पकड़े नहीं जा सके हैं जबकि सीसीटीवी कैमरे में भी उनकी यह करतूत रिकार्ड हो गई थी। इधर सोमवार को 4 दिन बाद पता चला कि बहादरपुर रोड पर एक साथ चार मकानों में चोरी की वारदात भी हुई थी। दो में बदमाश चोरी करने में सफल हो गए थे जबकि दो मकानों के ताले टूटे थे। अब पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है।
खास बात यह है कि जिले और शहर में जगह जगह सीसीटीवी कैमरे लगे है, लेकिन इसके बावजूद अपराधियों के हौंसले इतने बुलंद हैं कि वह चोरी की वारदातों को अंजाम देने से पीछे नहीं हट रहा है। नेपानगर क्षेत्र में भी पिछले दिनों तीन चोरियां हो चुकी है।
ड्रीमलैंड कॉलोनी में 4 दिन बाद चोरी का पता चला, कलेक्टर कार्यालय में पदस्थ कर्मचारी के घर भी हुई चोरी
बहादरपुर रोड स्थित ड्रीमलैंड कॉलोनी में गुरुवार रात करीब चार मकानों में चोरों ने धावा बोला था जिसमें से दो मकान में चोरी हुई है और दो के ताले टूटे हैं। इस बात का पता तब चला जब मकान मालिक सोमवार को वापस लौटे। तब इसकी शिकायत पुलिस में की गई
कलेक्टर कार्यालय में पदस्थ सहयक ग्रेड तीन युवराज धामने के यहां भी 8 फरवरी की रात बदमाशों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। वह बाहर गए हुए थे और घर पर ताला लगा हुआ था। सोमवार को वापस लौटे और पुलिस को शिकायत की। उन्होंने बताया सीसीटीवी कैमरे से पता चला कि 8 फरवरी की रात अज्ञात बदमाश एक से तीन बजे रात के बीच घर में घुसे थे। घर से बदमाश 57 हजार रूपए नगदी और करीब चार स पांच ग्राम सो के जेवर चुरा ले गए। सीसीटीवी में आरोपी मुंह पर रूमाल बांधे हुए नजर आए। इसी रात 3 अन्य मकानों के भी ताले टूटे। राजेंद्र निंबोरकर के यहां भी चोरी की वारदात हुई। यहां से करीब 10 ग्राम सोने के आभूषण और नगदी चोरी हुई। इसी तरह जिले में अन्य जगहों पर भी चोरी हो रही है, लेकिन वह ट्रेस नहीं हो पा रही है।
रहवासियों ने की गश्त बढ़ाने की मांग
घटना के बाद कॉलोनी के रहवासियों ने पुलिस गश्त बढ़ाने की मांग की है। रहवासियों ने कहा यहां 100 से अधिक मकान हैं। रात के समय गश्त बढ़ाई जाना चाहिए।
वर्जन-
आमजन भी सतर्कता बरते
* चोरी वारदात हुई थी। हमें कुछ क्लू भी मिले हैं। रात में पुलिस की गश्त की जाती है। क्षेत्र बढ़ा होने से एक जगह पुलिस अधिक समय नहीं रह सकती। आमजन से अपील है कि वह भी सतर्कता बरतें। सीसीटीवी लगाया जाना बेहतर रहता है।
-एएस कनेश, एएसपी बुरहानपुर

spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments

spot_img
spot_img