बुरहानपुर। मासूम बच्चियों के साथ घिनौने अपराध कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं। जिले के शाहपुर थाना क्षेत्र के एक गांव से मानवता को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। इस गांव में एक युवक पर 9 महीने की दुधमुंही बच्ची के साथ छेड़छाड़ का आरोप लगा है। दरअसल युवक बच्ची को खेलने के बहाने से लेकर गया और सुनसान जगह पर उसके साथ घिनौनी हरकत करने का प्रयास किया। लेकिन इससे पहले युवक को ग्रामीणों ने पकड़ लिया। युवक को पकड़कर ग्रामीणों ने जमकर पीटा है, इसकी सूचना शाहपुर पुलिस को दी गई। पुलिस ने युवक को हिरासत में ले लिया है, उसके खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
युवक के पिता हैं पूर्व सैनिक
पुलिस के मुताबिक युवक के पिता होमगार्ड जवान थे, इससे पहले भी युवक छेड़छाड़ के मामलें जेल की सजा काट चुका है। इस बार फिर उसने छेड़छाड़ का प्रयास किया, लेकिन वह धरा गया।
वर्जन
युवक के खिलाफ धारा 354 सहित पॉस्को एक्ट के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया है। आरोपी को पुलिस ने हिरासत में लिया है। उसे सोमवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा।
– अखिलेश मिश्रा, थाना प्रभारी शाहपुर