39.8 C
Burhānpur
Friday, April 18, 2025
39.8 C
Burhānpur
spot_img
HomeअपराधBURHANPUR NEWS- खकनार के खैरखेड़ा में हुए अंधे कत्ल का खुलासा-...
Burhānpur
clear sky
39.8 ° C
39.8 °
39.8 °
13 %
3.8kmh
5 %
Fri
40 °
Sat
42 °
Sun
42 °
Mon
42 °
Tue
44 °
spot_img

BURHANPUR NEWS- खकनार के खैरखेड़ा में हुए अंधे कत्ल का खुलासा- प्रेमिका का पति निकला हत्यारा

  • अवैध संबंधों के चलते दिया हत्या की वारदात को अंजाम, 23 मार्च को हुई थी वारदात

बुरहानपुर। खकनार थाना क्षेत्र के ग्राम खैरखेड़ा में 23 मार्च को घर में सो रहे एक युवक चेतन बाडु पाटिल की अज्ञात व्यक्ति ने धारदार हथियार से हत्या कर दी थी। रविवार दोपहर 3 बजे प्रेस कांफ्रेंस में एसपी देवेंद्र कुमार पाटीदार ने इस अंधे कत्ल के मामले का खुलासा किया। दरअसल हत्या प्रेम संबंधों के चलते हुई। मृतक युवक के आरोपी की पत्नी से अवैध संबंध थे। इसका पता उसे तब चला जब वह पत्नी के साथ पुणे में काम करने गया था। वहां से वह पत्नी को साथ लेकर भुसावल तक वापस आया और पत्नी को मायके भेज दिया। उसी रात उसने खैरखेड़ा पहुंचकर युवक की हत्या की वारदात को अंजाम दिया और भाग निकला। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
एसपी देवेंद्र कुमार पाटीदार ने बताया 23 मार्च 24 को चेतन बाडु पाटिल 28 निवासी खैरखेड़ा अपने घर के अगले कमरे में सोया था तभी अज्ञात व्यक्ति ने गन्ना काटने के फालिये से सिर पर वार कर उसकी हत्या कर दी थी। एसएसएल टीम, सायबर सेल ने मामले की जांच की। जांच में गांव का ही सरदार उर्फ सदु चौहान मुख्य संदिग्ध के रूप में सामने आया। इस दिशा में जांच की गई तो उसके द्वारा हत्या करना कुबूला गया। सरदार उर्फ सदु की पत्नी के चेतन से अवैध संबंध थे।
हत्या के समय बाहर के कमरे में सो रहा था चेतन
पुलिस के अनुसार 23 मार्च को चेतन बाडु पाटिल अपने घर के बाहर वाले कमरे में सो रहा था तभी सरदार उर्फ सदु पिता बाबुलाल चौहान 35 ने धारदार हथियार से उसकी हत्या कर दी। सूचना थाना प्रभारी विनय आर्य स्टाफ के साथ पहुंचे। एफएसल अधिकारी, डॉग स्क्वाड, फिंगरप्रिंट एक्सपर्ट की टीम ने जांच की। खकनार थाने में धारा 302 के तहत हत्या का केस दर्ज किया गया। हत्या के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई थी। खास बात यह है कि उसी दिन मृतक की सगाई भी हुई थी।
ऐसे हुआ हत्या का खुलासा
हत्या का आरोपी सरदार उर्फ सदु खैरखेड़ा में ही अपनी पत्नी, 2 बच्चों और मां के साथ निवासरत था। 19 फरवरी 24 को आरोपी सरदार अपनी पत्नी को लेकर पुणे के पास ग्राम सनसवाड़ी जिला दौंड महाराष्ट्र मजदूरी करने चला गया। वहां दोनों मजदूरी करते थे। 19 मार्च को आरोपी सरदार खेत में मजदूरी करने गया हुआ था। किसी काम से वापस घर आया तो उसने देखा उसकी पत्नी किसी से मोबाइल पर बात कर रही है। शंका होने पर उसने पत्नी से मोबाल लेकर दोबारा उसी नंबर पर कॉल किया तो मृतक चेतन ने यह सोचकर की उसकी प्रेमिका बात कर रही है तो वह बातचीत करने लगा। यह बात आरोपी सरदार ने सुन ली। उसे अवैध संबंधों की जानकारी लग गई। पति-पत्नी के बीच विवाद हुआ। दूसरे दिन 20 मार्च को वह वहां से काम छोड़कर पत्नी को लेकर ट्रेन से भुसावल आया। 5 हजार रूपए पत्नी को देकर उसे बस में बैठाकर मायके अकोला रवाना कर दिया और ट्रेन से 22 मार्च को बुरहानपुर आया। बुरहानपुर आने के बाद रिक्शा से खैरखेड़ा पहुंचा और केली के खेत से होता हुआ अपने घर चला गया। मां, बच्चों को इस बात का पता नहीं चला। अपनी पत्नी के प्रेमी की हत्या करने के लिए रात 12 बजे उठा और ष्शराब पीकर मृतक चेतन के घर पहुंचा। गन्ना काटने की बक्खी फालियानुमा से रात 1 बजे गहरी नींद में सो रहे चेतन की सिर पर वार कर हत्या कर दी। आरोपी कमरे के खुले दरवाजे से वापस निकलर सिरपुर, सिंधखेड़ा के बीच में हत्या में प्रयुक्त हथियार छिपाकर पैदल बोदरली, फोपनार पहुंचा और ट्रक से लिफ्ट लेकर बर्सी टाकली अकोला पहुंच गया। वहां से पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया। पुलिस ने हत्या के समय पहना शर्ट जिस पर खून के निशान थे जब्त किया।
इनकी रही भूमिका
प्रकरण की गुत्थी सुलझाने में खकनार थाना प्रभारी विनय आर्य, उनि रामेश्वर बकोरिया, शिवपाल सरयाम, अमित हनोतिया, तारक अली, सत्यभान सिंग, दुर्गश पटेल सायबर सेल, सतीश पटेल, संदीप कास्डे, शादाब अली आदि की भूमिका रही। एसपी ने 10 हजार रिवार्ड की घोषणा की।
….

spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments

spot_img
spot_img