22.7 C
Burhānpur
Thursday, November 14, 2024
22.7 C
Burhānpur
HomeअपराधBURHANPUR NEWS- जिले में फिर घुसपैठ कर रहे बाहरी अतिक्रमणकारी 
Burhānpur
scattered clouds
22.7 ° C
22.7 °
22.7 °
42 %
2.1kmh
37 %
Thu
23 °
Fri
31 °
Sat
31 °
Sun
31 °
Mon
31 °
spot_img

BURHANPUR NEWS- जिले में फिर घुसपैठ कर रहे बाहरी अतिक्रमणकारी 

  • वन विभाग ने 9 आरोपियों को पकड़ा, खरगोन, धार से जिले में आए

बुरहानपुर। बाहरी जिलों से आकर बुरहानपुर जिले में वन भूमि पर कब्जा किए जाने का प्रयास अब भी जारी है। इस मामला में वन विभाग का रवैया अब फिर से पहले जैसा नजर आ रहा है। इसके कारण अतिक्रमणकारियों के हौंसले बुलंद हो गए हैं। जमीन के दलालों ने अपने रिश्तेदारों को बाहरी जिलों से बुलाकर यहां बसा लिया है। वहीं वन विभाग ने शुक्रवार को 9 शिकारियों को पकड़ा है। साथ ही इन 9 आरोपियों के अलावा एक दलाल के खिलाफ भी केस दर्ज किया है। वन अफसरों का कहना है कि बाहरी जिलों खरगोन, धार से करीब 9 शिकारी क्षेत्र में आए थे। वह शिकार की तलाश में थे, लेकिन इससे पहले ही टीम ने उन्हें पकड़ लिया। जबकि दलाल मुन सिंग फरार है। उसकी तलाश की जा रही है।
टपरियां बनाने के लिए कर रहे थे अतिक्रमण
बताया जा रहा है कि बाहरी अतिक्रमणकारी यहां टपरियां बनाने के लिए अतिक्रमण कर रहे थे, लेकिन वन विभाग का कहना है कि वह शिकार के लिए आए थे। उनके पास से जाल, सब्बल, डंडे आदि जब्त किए गए। कक्ष क्रमांक 193 मकोड़िया के जंगल में वह वारदात को अंजाम दे रहे थे। वन विभाग की टीम इन दिनों वन क्षेत्रों में सक्रिय नजर नहीं आ रही है। यही कारण है कि समय समय पर वन क्षेत्रों में घुसपैठ की खबरें सामने आ रही है।
बड़ी मुश्किल से कराया गया वन मुक्त
घाघरला, नावरा, बाकड़ी सहित नेपानगर और नावरा रेंज का जंगल बड़ी मुश्किल से अतिक्रमणकारियों से मुक्त कराया गया था। तत्कालीन एसपी राहुल कुमार लोढ़ा ने करीब एक हजार से अधिक टपरियों को जमींदोज कराया था। कईं अतिक्रमणकारियों को जेल भेजा गया था। लंबे समय से यहां अतिक्रमण पसर रहा था। बाहरी अतिक्रमणकारी भी आकर बस गए थे। कईं बार वनकर्मियों, पुलिसकर्मियों पर हमले की वारदात हो चुकी थी। इस बार फिर बाहरी अतिक्रमणकारी पट्टे की लालच में वन क्षेत्रों में घुसपैठ कर रहे हैं, लेकिन वन विभाग का इस ओर जरा भी ध्यान नहीं है। हालांकि अफसर इस बात का दावा कर रहे हैं कि वन क्षेत्रों में अतिक्रमण नहीं हो रहा है, लेकिन भारी संख्या में बाहरी अतिक्रमणकारियों का यहां घुसपैठ करना कईं प्रश्नों को जन्म दे रहा है।
10 आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज
वन विभाग ने कुल 10 आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया है। इसमें एक आरोपी मुनसिंग परतकुंडिया बुरहानपुर का है जबकि 9 खरगोन और धार जिले के हैं। जिन आरोपियों पर केस दर्ज किया गया है उनमें मुनसिंग पिता दवल सिग निवासी परतकुंडिया बुरहानपुर फरार, सुरसिंग पिता केकड़िया निवासी पाडलिया जिला खरगोन, शंकर पिता तिथिया देवीपुरा तहसील गंधवानी जिला धार, प्रेमसिंग पिता तिथिया ध्येडत्री तहसील गंधवानी जिला धार, सुजान पिता रघुनाथ भीलखेड़ तहसील झिरनिया जिला खरगोन, पप्पु पिता भुरू निवासी चौपाली झिरनिया खरगोन, हुसैन पिता भीलू निवासी कुराहड़़दा गंधवानी जिला धार, कमल सिंग पिता रायसिंग निवासी पाडलिया तहसील झिरनिया खरगोन, रतनसिंग पिता अनसिंग निवासी छटवानी तहसील कुक्षी जिला धार, राजेश पिता भारत निवासी चौपली तहसील झिरनिया जिला खरगोन शामिल हैं।
वर्जन-
9 आरोपियों को पकड़ा गया
-क्षेत्र में वन कटाई नहीं हो रही थी। 9 आरोपियों को शिकार की नियत से आने के बाद पकड़ा गया है। साथ ही एक दलाल को मिलाकर कुल 10 आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।
-तरूण अनिया, रेंजर नेपानगर

spot_img
spot_img
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

spot_img
spot_img