16.2 C
Burhānpur
Friday, November 22, 2024
16.2 C
Burhānpur
HomeअपराधBURHANPUR NEWS : लोकसभा चुनाव- फिर अवैध पिस्टल के साथ धराया एक...
Burhānpur
clear sky
16.2 ° C
16.2 °
16.2 °
57 %
2.2kmh
0 %
Fri
28 °
Sat
29 °
Sun
29 °
Mon
29 °
Tue
29 °
spot_img

BURHANPUR NEWS : लोकसभा चुनाव- फिर अवैध पिस्टल के साथ धराया एक आरोपी

  • दिल्ली निवासी आरोपी पाचौरी में आया था अवैध हथियार खरीदने, हथियार बेचने वाले सिकलीगर हुए फरार

  • पुलिस ने 10 पिस्टल और एक मोबाइल जब्त किया

बुरहानपुर। एसपी देवेंद्र कुमार पाटीदार ने आ अब लौट चलें अभियान चलाया रखा है। जिसमें अवैध हथियार तस्करों को समाज की मुख्यधारा से जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है, लेकिन कुछ अवैध हथियार तस्कर मुख्यधारा में आना नहीं चाहते। वह देशभर के कईं शहरों में अब भी हथियार सप्लाई कर रहे हैं। इसका उदाहरण समय समय पर जब्त की जा रही पिस्टल और आरोपी हैं। एक बार फिर पुलिस ने एक आरोपी को 10 पिस्टल के साथ गिरफ्तार किया है।
सोमवार को पुलिस ने अवैध हथियार तस्करी के मामले में एक और सफलता हासिल की है। लोकसभा चुनाव के दौरान लगातार पुलिस अवैध हथियार बेचने और खरीदने वालों पर कार्रवाई कर रही है। अब एक दिल्ली के रहने वाले एक आरोपी को 10 पिस्टल के साथ पकड़ा गया है, जो पाचौरी से हथियार खरीदकर दिल्ली ले जाने वाला था, लेकिन इससे पहले ही घेराबंदी कर पुलिस ने उसे धरदबोचा। जबकि हथियार बेचने वाले दो सिकलीगर आरोपी फरार हो गए है। पुलिस उनकी तलाश कर रही है। दिल्ली निवासी आरोपी से 10 देशी पिस्टल जिसकी कीमत 1.50 लाख और 10 हजार रूपए मूल्य का एक मोबाइल फोन जब्त किया है।
दिल्ली से आया था पाचौरी, रात में ठहरकर की डील
प्रेस कांफ्रेंस में एसपी देवेंद्र कुमार पाटीदा ने बताया आरोपी अब्दुल कलाम पिता अब्दुल सलाम 26 निवासी मेरठ हाल मुकाम करोलबाग दिल्ली को गिरफ्तार किया गया है, जो दिल्ली से यहां हथियार खरीदने आया था। जबकि हथियार बेचने वाले आरोपी वीरेंद्र पिता रिछपाल सिकलीगर 22 बहादुर पिता ओंकार सिकलीगर 24 निवासी ग्राम पाचौरी मौके से फरार हो गए। आरोपियों ने ही उसे हथियार बेचे थे। सोमवार सुबह पुलिस को सूचना मिली थी कि खकनार के पुराने पेट्रोल पंप के पास तीन लोग खड़े हैं। जिसमें दो सिकलीकर और एक व्यक्ति के पास बैग है जो संदिग्ध लग रहा है। तब थाना प्रभारी विनय आर्य ने टीम रवाना की। मौके पर पुलिस को देखते ही दो आरोपी बाइक से भाग निकले। जबकि बैग लिए खड़ा व्यक्ति भागने ही वाला था कि पुलिस ने उसे पकड़ लिया। आरोपी से पुलिस ने 10 पिस्टल और एक मोबाइल जब्त किया। उसके खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया।
पूछताछ में बताया, हथियार खरीदने आया था
युवक ने पूछताछ में बताय उसे स्थानीय दो सिकलीगर वीरेंद्र और बहादुर यहां लेकर आए थे और हमारे बीच हथियार की डील हुई थी। रात में रूकने पर 10 पिस्टल का सौदा 1.50 लाख रूपए में किया गया। इसके बाद आरोपी उसे छोड़ने खकनार मुख्य मार्ग पर आए थे, लेकिन धरा गए।
इनकी रही भूमिका- कार्रवाई में थाना प्रभारी विनय आर्य, सहायक उपनिरीक्षक अमित हनोतिया, आरक्षक शादाब अली, संदीप कास्डे आदि की भूमिका रही।
वर्जन-
फरार आरोपियों की तलाश की जा रही
– आरोपी से 10 पिस्टल और एक मोबाइल जब्त किया गया है जो आरोपी फरार हैं उनकी तलाश की जा रही है।
– देवेंद्र पाटीदार, एसपी बुरहानपुर

spot_img
spot_img
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

spot_img
spot_img