39.8 C
Burhānpur
Friday, April 18, 2025
39.8 C
Burhānpur
spot_img
HomeअपराधBURHANPUR NEWS- 24 घंटे में ही पुलिस ने कर दिया चोरी का...
Burhānpur
clear sky
39.8 ° C
39.8 °
39.8 °
13 %
3.8kmh
5 %
Fri
40 °
Sat
42 °
Sun
42 °
Mon
42 °
Tue
44 °
spot_img

BURHANPUR NEWS- 24 घंटे में ही पुलिस ने कर दिया चोरी का खुलासा

  • नेपानगर के दीनदयाल नगर में हुई थी चोरी, घर के सामने रहने वाली महिला ने दिया था वारदात को अंजाम

बुरहानपुर। नेपानगर में घर के सामने ही रहने वाली एक महिला चोरी की आरोपी निकली। मामले में शिकायत मिलने के 24 घंटे के भीतर ही पुलिस ने इसका खुलासा कर आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया। चोरी की वारदात 26 अप्रैल को हुई। खुलासा दूसरे दिन 27 अप्रैल को ही हो गया।
दरअसल वार्ड नंबर 23 पंडित दीनदयाल नगर में विनोद पिता छगन मोरे के घर हुई 3.71 लाख रु. की चोरी की वारदात हुई थी। एसडीओपी निर्भय सिंह अलावा ने बताया 26 अप्रैल को विनोद मोरे ने शिकायत की थी कि उसके घर से चांदी के 1 किलो 140 ग्राम जेवर, 3 तौला सोना और 1.50 लाख रूपए चोरी हुआ है। कुल 3.71 लाख की चोरी हुई। पुलिस ने केस दर्ज कर मामला जांच में लिया। जांच में पता चला आरोपी एक महिला है और वह उसी के घर के सामने रहती है। पुलिस ने आरोपी महिला पिंकी पति उमेश कहार 30 निवासी पंडित दीनदयाल नगर को गिरफ्तार किया।
चोरी करके अपनी साडी में छिपा लिया
आरोपी महिला ने बताया कि कुछ दिन पहले दोपहर में फरियादी के घर गई जहां उसे बिस्तर के नीचे रखी अलमारी की चाबी दिखाई दी। जिससे उसने अलमारी का ताला खोलकर अलमारी के छोटे लॉकर में रखे नगदी 5-5 सौ के नोटों की 50-50 हजार रूपये की तीन गड्डीयां, चांदी के बने वजनी कड़े 3 सहित अन्य छोटे छोटे चांदी के जेवरात, सोने की 3 अंगूठियां, 1 जोडी सोने के कान के झुमके, मंगल सूत्र, छोटी 3 सोने की बालिया सभी रखे थे जो मैंने निकाल कर चोरी करके अपनी साडी में छिपा लिया तथा अलमारी का ताला लगाकर चाबी वापस बिस्तर में रख दी। सभी चोरी किया सामान मैंने अपने घर की आचार की चीनी की बरनी में छिपाकर रख दिया। आरोपिया के कब्जे से उस स्थान से उक्त जेवरात एवं नगदी कुल कीमती 3 लाख 71 हजार रूपये के जप्त किये।
उक्त कार्रवाई में थाना प्रभारी निरीक्षक ज्ञानु जायसवाल, उनि रामचंद्र सांवले, उनि शहाबुद्दीन कुरैशी, प्रआर गुरूदीप पटेल, आर गजेन्द्र रावत, आर. अनिल, आर. लालसिंग, आर. सुरेश गोयल, म.आर. पूनम, म.आर. निधी की सराहनीय भूमिका रही।

spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments

spot_img
spot_img