-
वार्षिक मेले में नियमों का उल्लंघन, हेलों की टक्कर पर पुलिस का एक्शन
बुरहानपुर। नेपानगर में ताप्ती नदी के किनारे आयोजित वार्षिक मेले में हेलों की टक्कर कराए जाने पर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। मेला आयोजन की अनुमति थी, लेकिन इसके साथ ही हेलों की टक्कर आयोजित करना पशु क्रूरता निवारण अधिनियम का उल्लंघन माना गया।
घटना का विवरण
31 दिसंबर को ताप्ती नदी पुलिया के पास एक दिवसीय मेला आयोजित हुआ। इस दौरान आयोजकों ने हेलों की टक्कर का भी कार्यक्रम रखा। मौके पर पहुंची पुलिस ने इसे रोकने की कोशिश की और लोगों को समझाने का प्रयास किया। इसके बावजूद टक्कर जारी रहने पर पुलिस ने सख्त कदम उठाते हुए मामला दर्ज किया।
16 लोगों के खिलाफ कार्रवाई
नेपा थाना प्रभारी ज्ञानू जायसवाल ने जानकारी दी कि इस मामले में 6 आयोजक और 10 हेला मालिकों सहित कुल 16 लोगों के खिलाफ पशु क्रूरता निवारण अधिनियम 1960 की धारा 11 घ, धारा 223 बीएनएस, 125 बीएनएस, और 3-5 बीएनएस के तहत केस दर्ज किया गया है।