बुरहानपुर। शिकारपुरा थाना क्षेत्र अंतर्गत शाहपुर रोड स्थित आईटीआई कॉलेज के पास एक युवक की नृशंस हत्या ने पूरे बुरहानपुर जिले को दहला दिया है। मृतक की पहचान शाहपुर निवासी राहुल पांडे (उम्र लगभग 30 वर्ष) के रूप में हुई है, जो कि शहर की जानी-मानी शैक्षणिक संस्था मैक्रो विजन एकेडमी में कार्यरत था।
दरअसल आईटीआई कॉलेज के पास झाड़ियों के बीच जब राहगीरों ने राहुल का शव देखा, तो उनके होश उड़ गए। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे क्षेत्र को घेर लिया गया। शव की हालत बेहद दर्दनाक थी — पेट चीरा हुआ, आंतें बाहर, और शरीर पर कई जगह गहरे घाव। प्रथम दृष्टया यह स्पष्ट है कि राहुल की निर्ममता से हत्या की गई है।
पुलिस का त्वरित रिस्पांस और घटनास्थल की जांच
घटना की गंभीरता को देखते हुए शिकारपुरा और शाहपुर पुलिस थानों की संयुक्त टीम, सीएसपी गौरव पाटिल के नेतृत्व में मौके पर पहुंची। एफएसएल (फॉरेंसिक साइंस लेब) टीम को भी बुलाया गया है ताकि साक्ष्यों को सुरक्षित रखा जा सके।
परिवार का आरोप: पत्नी के बयान ने बढ़ाई हत्या की गुत्थी
राहुल के जीजा योगेश महाजन ने जो बयान दिया, उसने मामले को और उलझा दिया है। योगेश ने बताया,
राहुल शनिवार को अपनी पत्नी के साथ घर से निकला था। लेकिन राहुल की लाश अगले दिन इस हालत में मिली — यह कोई सामान्य बात नहीं हो सकती। परिवार वालों का कहना है कि राहुल और उसकी पत्नी के बीच हाल के दिनों में रिश्तों में तनाव था, लेकिन कभी किसी ने इतनी भयावह घटना की कल्पना नहीं की थी।
पुलिस की प्रारंभिक जांच में क्या सामने आया?
टीआई कमल सिंह पवार ने मीडिया को जानकारी दी कि मामला पूरी तरह से संदिग्ध है। उन्होंने कहा, हत्या की आशंका को नकारा नहीं जा सकता। हम रिश्तों, रंजिश और अन्य आपराधिक कोणों से भी जांच कर रहे हैं। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद स्थिति और स्पष्ट होगी।
क्या यह हत्या किसी गहरी साजिश का हिस्सा है?
राहुल की मौत केवल एक आपराधिक घटना है या फिर इसके पीछे कोई गंभीर घरेलू या व्यक्तिगत विवाद छुपा है? क्या राहुल की हत्या में परिचितों का हाथ है?, क्या पत्नी की भूमिका संदेह के घेरे में है? या फिर यह पूर्व नियोजित साजिश थी, जिसे सोच-समझकर अंजाम दिया गया? इन सभी सवालों के जवाब अब पुलिस जांच और डिजिटल/फॉरेंसिक सबूतों के विश्लेषण पर निर्भर करते हैं। घटना के बाद इलाके में डर और गुस्से का माहौल है। लोगों की मांग है कि अपराधियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर उन्हें कड़ी सजा दी जाए।