-
2 सगे भाइयों ने बैंक में गिरवी रखे गए मकान, दुकान का सौदा कर ऐंठ लिए रूपए
बुरहानपुर। खानका वार्ड निवासी दो सगी बहनों के साथ 39 लाख रूपए की धोखाधड़ी किए जाने का एक मामला सामने आया है। शिकायत के आधार पर कोतवाली थाना पुलिस ने दो आरोपियों के खिलाफ धारा 318-4, 316-2 बीएनएस के तहत केस दर्ज कर मामला जांच में लिया है। दोनों आरोपी भी आपस में सगे भाई है। आरोपियों ने बैंक में गिरवी रखे मकान, दुकान का सौदा 2.88 करोड़ में कर 39 लाख रूपए के 4 चेक पीड़ित बहनों से ले लिए। इसमें से 3 चेक की रकम भी निकाल ली। बाद में पता चला कि मकान, दुकान का सौदा पहले भी एक व्यक्ति से किया गया था और उससे भी 61 लाख रूपए ले लिए थे। पीड़ित बहनों ने पूरे मामले की शिकायत थाने में की। कोतवाली थाना प्रभारी सीताराम सोलंकी ने बताया महिलाओं की शिकायत पर केस दर्ज कर जांच में लिया है। अभी आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई है। जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
यह है पूरा मामला
खानका वार्ड निवासी दो महिलाओं ने पुलिस को शिकायत की कि बैरी मैदान निवासी करीम और अशफाक नामक दो लोगों ने उनके साथ 39 लाख रूपए की धोखाधड़ी की है। एक बहन शिक्षिका 63 और दूसरी बहन 61 साल की है जो मेहंदी कार्य करती है। उन्होंने कह हमने जीवनभर पैसा बचाकर जोड़ा। 15 अप्रैल 25 को घर के सामने स्थित भवन, दुकान के मालिक करीम और अशफाक ने हमें बुलाकर मकान, दुकान बेचने का प्रस्ताव रखा। पड़ोसी होने के नाते पता था हम दोनों बहनों ने जीवनभर की पूंजी जमा कर रखी है। आरोपियों ने विश्वास दिलाया कि भवन, दुकान पर किसी की देनदारी नहीं है। हम इस पर बैंक से लोन दिलाने में भी मदद करेंगे। 2.88 करोड़ में हमें भवन, दुकान को बेचने का मौखिक सौदा कर अग्रिम राशि के रूप में हम दोनों बहनों ने 13-13 लाख रूपए के 3 चेक व 26 लाख का एक चेक दिया। चेक अशफाक के नाम से दोनों को दिए। आरोपियों ने 3 चेक की राशि 39 लाख रूपए 22 अप्रैल 25 को निकाल ली। इसी बीच हमें पता चला कि अरोपियों का भवन, मकन बैंक में गिरवी है। उसके मूल दस्तावेज भा बैंक में ही बंधक हैं। इतना ही नहीं यह भी पता चला कि भवन, दुकान का सौदा हमसे पहले एक अन्य क्रेता से भी 61 लाख रूपए में कर पैसा ले लिया गया है। हमने आरोपियों से मालकी के दस्तावेज मांगे तो वह हीला हवाला करने लगे। तीन चेक का पैसा आरोपी निकाल चुके थे, लेकिन 26 लाख रूपए के चौथे चेक के भुगतान पर हमने बैंक को सूचित कर रोक लगवा दी। तब तक आरोपी 39 लाख रूपए की धोखाधड़ी कर चुके थे। वह 39 लाख रूपए वापस देने से भी इनकार करते रहे। इस पर कोतवाली थाने में शिकायत की गई। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर मामला जांच में लिया।
वर्जन-
आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया
महिलाओं की शिकायत के आधार पर दो आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर मामला जांच में लिया गया है। अभी गिरफ्तारी नहीं हुई है।
-सीताराम सोलंकी, टीआई कोतवाली