-
खकनार में अवैध शराब की फैक्ट्री बन गया था घर, पुलिस ने किया भंडाफोड़
खकनार। अवैध शराब बिक्री पर लगाम कसते हुए खकनार पुलिस ने गुरुवार को बड़ी कार्रवाई की। ग्राम तुकईथड़ में दबिश देकर पुलिस ने एक पुराने शराब तस्कर के घर से 120 लीटर बियर जब्त की। आरोपी धीरेन्द्र उर्फ काऊ को मौके से गिरफ्तार किया गया। वह पहले से ही थाने का सूचीबद्ध गुंडा है और उस पर अवैध शराब सहित कुल 8 मामले दर्ज हैं।
पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र पाटीदार के निर्देश और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अंतरसिंह कनेश, एसडीओपी नेपानगर निर्भयसिंह अलावा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी अभिषेक जाधव को मुखबिर से सूचना मिली कि धीरेन्द्र उर्फ काऊ अपने घर पर भारी मात्रा में बियर बेच रहा है। टीम ने ग्राम तुकईथड़ स्थित उसके निवास पर दबिश दी, जहां आरोपी को रंगेहाथ पकड़ लिया गया। तलाशी के दौरान घर में रखे फ्रीज से 240 केन बियर (मूल्य 28,800) बरामद की गई।
आबकारी एक्ट में प्रकरण दर्ज
थाना खकनार में आरोपी के विरुद्ध धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत अपराध क्रमांक 224/2025 पंजीबद्ध किया गया है। आरोपी से पूछताछ जारी है कि यह शराब कहां से लाई गई और किसे बेची जा रही थी।
इनकी रही अहम भूमिका
कार्रवाई में निरीक्षक अभिषेक जाधव, उपनिरीक्षक बी.एल. मंडलोई, रामेश्वर बकोरिया, सउनि तारक अली, प्रधान आरक्षक अमित अवस्थी, शादाब अली, हिरालाल काजले, मनीष भटुरे, आरक्षक जितेन्द्र चौहान, विजेन्द्र देवल्ये, मंगल पालवी, अनिल डावर सहित महिला आरक्षक मीना मोरे व प्रीति एकले सहित कुल 14 पुलिसकर्मियों की सराहनीय भूमिका रही।