30.9 C
Burhānpur
Tuesday, April 29, 2025
30.9 C
Burhānpur
spot_img
HomeअपराधCrime News- शटर खोलकर ज्वेलरी शॉप से चुराई दो किलो चांदी की...
Burhānpur
clear sky
30.9 ° C
30.9 °
30.9 °
20 %
0.7kmh
2 %
Tue
43 °
Wed
44 °
Thu
44 °
Fri
44 °
Sat
40 °
spot_img

Crime News- शटर खोलकर ज्वेलरी शॉप से चुराई दो किलो चांदी की ज्वेलरी 

  •  सीसीटीवी में नअर आए बदमाश, जांच में जुटी नेपा थाना पुलिस, फिंगरप्रिंट एक्सपर्ट भी पहुंचे

नेपानगर। जगह जगह सीसीटीवी लगे होने के बाद भी चोरी करने वाले बदमाश अपनी हरकत से बाज नहीं आते। चोरी का ऐसा ही एक मामला नेपानगर से सामने आया है जहां अज्ञात बदमाश कार से ज्वेलरी दुकान पर पहूंचे थे और कुछ ही देर में करीब 3 लाख रूपए की चांदी की ज्वेलरी, नगदी चुराकर भाग निकले। हालांकि उनकी पूरी करतूत पड़ोस में लगे एक सीसीटीवी में कैद हो गई। पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। साथ ही फिंगरपिं्रट एक्सपर्ट ने भी मौके पर पहुंचकर साक्ष्य एकत्रित किए हैं।
नेपानगर के मातापुर बाजार में हुई इस वारदात के बाद पुलिस ने क्षेत्र में गश्त बढ़ा दी है। दुकान संचालक रमेश सिंह ठाकुर ने पुलिस को शिकायत की कि मैं एमपीईबी कालोनी वार्ड क्रमांक 02 नेपानगर में रहता हू। मेरी मातापुर बाजार में हर्ष ज्वेलर्स के नाम से सोने चांदी की दुकान है। 26 अप्रैल के शाम करीब 08 बजे दुकान का लाइट बंद कर ताले लगा दिए थे। बाद में ताले लगाकर घर पर आराम करने के लिये चला गया था। सूचना पर रविवार सुबह 04 बजे करीब उठकर देखा तो दुकान के ताले टूटे थे। दुकान का सामान चेक किया तो दुकान में रखे चांदी के जेवरात नेवरी, पोकल कडे़, चांदी की अंगूठियां व चांदी की पायल दुकान के अंदर नहीं दिखे। करीब 2-3 किलो चांदी की सामग्री किमती करीबन 2.50 लाख रूपये की रात्री में कोई अज्ञात बदमाश मेरी दुकान का शटर का ताला तोडकर आभूषण चुराकर ले गया। शिकायत पर पुलिस ने मामला जांच में लिया।
सीसीटीवी खोलेंगे आरोपियों के राज
खास बात यह है कि अज्ञात बदमाश कार से चोरी की वारदात को अंजाम देने आए थे। वह समझ रहे थे कि किसी को पत नहीं चल पाएगा, लेकिन पड़ोस की दुकान में लगे सीसीटीवी में तीन आरोपियों की चोरी की वारदात को अंजाम देने वाली करतूत कैद हो गई। साथ ही उनके द्वारा कार से यहां पहुंचकर वारदात करना भी पुलिस के संज्ञान में आया है। पुलिस ने सीसीटीवी के आधार पर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
वर्जन-
2 किलो चांदी के आभूषण हुए चोरी
नगर के एक ज्वेलरी दुकान संचालक के यहां चोरी की वारदात हुई। अज्ञात आरोपी करीब 2 किलो चांदी के जेवर चुरा ले गए। उनके खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।
– ज्ञानू जायसवाल, टीआई नेपानगर
….

spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments

spot_img
spot_img