-
प्रशासन की पहल नाकाम, देशभर से बुरहानपुर में हथियार खरीदने आते हैं तस्कर
-
6 माह के भीतर 100 से अधिक पिस्टल पकड़ाई
बुरहानपुर। पाचौरी में अवैध हथियार की कभी फैक्ट्री पकड़ाती है तो कभी हथियार खरीदने के लिए आने वाले आरोपी। छह माह में करीब 100 से अधिक अवैध पिस्टल पुलिस जब्त कर चुकी है। देशभर में यहां से हथियार सप्लाई हो रहे हैं। बताया जा रहा है कि पाचौरी की पिस्टल की डिमांड देशभर में है। एक बार फिर पुलिस ने 7 पिस्टल के साथ एक आरोपी को पकड़ा है। साथ ही दावा किया है कि पहले की तुलना में हथियार तस्करी कम हो गई है। इसे लेकर पुलिस ने पिछले दिनों आ अब लौट चलें अभियान भी चलाया था, लेकिन वह भी नाकाम रहा। अवैध हथियार तस्करी अब भी जारी है। बताया जा रहा है कि कुछ लोग यह व्यवसाय त्याग चुके हैं, लेकिन अब भी इसमें लिप्त हैं और यह काम छोड़ने की बजाए लगातार देशभर में हथियारों की तस्करी कर रहे हैं।
केले के खेत में हुई हथियारों की डिलिंग
अब कोतवाली थाना पुलिस ने पंजाब के रहने वाले एक आरोपी को 7 देसी पिस्टल के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी पंजाब से हथियार खरीदने आया था। हथियारों की डिलिंग एक केले के खेत में हुई थी। इससे पहले वह एक होटल में भी रूका था। इसके बाद हथियार खरीदने खकनार गया था। आरोपी खकनार के डोईफोड़िया से बस में बैठकर वापस बुरहानपुर आ रहा था तब यहां उसे बस स्टैंड पर पुलिस ने घेराबंदी कर पकड़ा। आरोपी से 7 पिस्टल जिसकी कीमत करीब 1 लाख 40 हज़ार और एक मोबाइल जब्त किया गया।
बस स्टैंड पर पकड़ा आरोपी अमृतपाल को
कोतवाली थाने में दोपहर 2 बजे प्रेस कांफ्रेंस में एसपी देवेंद्र पाटीदार ने बताया कि मंगलवार को पुलिस को सूचना मिली कि एक व्यक्ति डोईफोड़िया तरफ से बस में बैठकर आ रहा है। जिसके पास काले रंग के बैग में हथियार रखे हुए हैं। मुखबिर की सूचना पर कोतवाली थाना प्रभारी सीताराम सोलंकी ने टीम गठित कर बस स्टैंड रवाना की। बस स्टैंड पर मनोज कॉर्नर के पास दबिश दी गई। जहां संदेही युवक को पकड़ा। आरोपी अमृतपाल उर्फ साजन पिता बलवंत सिंग 26 निवासी ग्राम जागुवाल बांगर थाना काहनूवन जिला गुरदासपुर, पंजाब का रहने वाला है। उससे 7 पिस्टल बरामद की गई।
डोईफोड़िया में दो अज्ञात लोगों से खरीदी पिस्टल
पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने बताया उसने डोइफोडि़या से दो अज्ञात व्यक्तियों से पिस्टल खरीदी। यह काम उसने गुरदासपुर पंजाब के विक्रमजीत सिंह नामक व्यक्ति के कहने पर किया। कोतवाली थाना पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 25(1-बी)(ए) आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज किया। आरोपी अमृतपाल के खिलाफ थाना कादियां गुरदासपुर में झगड़े मारपीट और विक्रमजीत सिंग के खिलाफ थाना तिब्बर गुरदासपुर में आर्म्स एक्ट का केस दर्ज है।
इनकी रही भूमिका-
कार्रवाई में सीएसपी गौरव पाटिल, थाना प्रभारी कोतवाली सीताराम सोलंकी, उपनिरीक्षक सुनील पाटिल, प्रआर राकेश शर्मा, संतोष चौहान, सायबर सेल टीम का योगदान रहा।
वर्जन-
आरोपी को रिमांड पर लेकर करेंगे पूछताछ
गिरफ्तार आरोपी अमृतपाल की पुलिस रिमांड लेकर उससे हथियार लाने ले जाने के बारे में पूछताछ की जाएगी। समय समय पर कार्रवाई की जाती है। अब तक 100 से अधिक पिस्टल जब्त की गई है।
– देवेंद्र पाटीदार, एसपी बुरहानपुर