बुरहानपुर। जिले में जुआ और सट्टे के खिलाफ पुलिस की निष्क्रियता को लेकर लगातार सवाल उठते रहे हैं, लेकिन हाल ही में पुलिस प्रशासन ने एक बड़ी कार्रवाई कर जुआरियों पर शिकंजा कसा है। एसपी देवेन्द्र पाटीदार के निर्देश पर खकनार थाना पुलिस ने मगरडोह जंगल में छापेमारी कर पांच जुआरियों को रंगे हाथों गिरफ्तार किया।
जंगल में चल रहा था जुआ, पुलिस ने दबोचा
मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पुलिस ने शुक्रवार रात 10 बजे मगरडोह जंगल की झाड़ियों में जुआ खेल रहे पांच लोगों को पकड़ा। पकड़े गए आरोपियों की पहचान लोखंडिया के जगदीश पंवार (35), डोईफोडिया के अमजद खान (44), जग्गु कोरकू (60), अशोक कोरकू (40) और लोखंडिया के अनारसिंह बंजारा (42) के रूप में हुई है।
22 हजार से अधिक की नकदी जब्त
पुलिस ने आरोपियों से कुल 22,350 रुपये नगद जब्त किए हैं। सभी आरोपियों के खिलाफ जुआ अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। यह कार्रवाई निरीक्षक अभिषेक जाधव के नेतृत्व में की गई। अभियान में सहायक उपनिरीक्षक अमित हनोतिया, प्रधान आरक्षक शादाब अली, गोलू खान, जितेन्द्र और सुनिल धुर्वे शामिल थे।
वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में हुआ ऑपरेशन
इस कार्रवाई को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अंतरसिंह कनेश और एसडीओपी नेपानगर निर्भयसिंह के मार्गदर्शन में अंजाम दिया गया। पुलिस की इस कार्यवाही से क्षेत्र में अवैध जुआ गतिविधियों पर अंकुश लगाने का प्रयास किया गया है।
जिले में जुआ-सट्टे की बढ़ती समस्या
हालांकि पुलिस की इस कार्रवाई की सराहना हो रही है, लेकिन जिले में जुआ और सट्टे के अवैध कारोबार के पूरी तरह खत्म होने को लेकर संदेह बना हुआ है। स्थानीय लोगों का कहना है कि प्रशासन को नियमित छापेमारी कर ऐसे अवैध अड्डों को बंद कराना चाहिए ताकि अपराध पर नियंत्रण पाया जा सके।