21.2 C
Burhānpur
Wednesday, November 13, 2024
21.2 C
Burhānpur
Homeअपराधजिले में धड़ल्ले से चल रहा जुआ-सट्टा कारोबार- नेपा थाने से महज...
Burhānpur
few clouds
21.2 ° C
21.2 °
21.2 °
52 %
2.4kmh
17 %
Tue
21 °
Wed
31 °
Thu
32 °
Fri
32 °
Sat
32 °
spot_img

जिले में धड़ल्ले से चल रहा जुआ-सट्टा कारोबार- नेपा थाने से महज 200 कदम की दूरी पर सालों से संचालित हो रहा सट्टा

  • पुलिस कईं बार कार्रवाई भी कर चुकी फिर भी अपराधियों के हौंसले बुलंद, सोशल मीडिया पर सट्टा कारोबार आसान

बुरहानपुर। जिले में सट्टे का कारोबार चरम पर पहुंचा हुआ है। हालांकि ऐसा भी नहीं है कि पुलिस कोई कार्रवाई ही नहीं कर रही है, बल्कि कईं बार कार्रवाई के बाद भी अपराधियों के हौंसले इतने बुलंद हैं कि वह इस व्यवसाय में रमे हुए हैं। नेपानगर क्षेत्र में इन दिनों सट्टा कारोबार धड़ल्ले से चल रहा है। कईं नए नए खाईवाल भी पैदा हो गए हैं।
खास बात यह है कि नेपानगर थाने से करीब 200 कदम की दूरी पर संजय नगर में भी लंबे समय से सट्टा, जुआ के अड्डे अजय संचालित कर रहा है। कईं बार पुलिस ने यहां रेड डालकर कार्रवाई भी की है, लेकिन कारोबार बंद नहीं करा पाई।
नेपानगर में यहां चल रहा सट्टा कारोबार
मजदूरों की रहवासी घनी बस्ती महात्मा गांधी नगर में सट्टा किंग सतीश, अजय, पंढरी, आटो चालक संचालन कर रहे हैं। सूत्रों के अनुसार किराना दुकानों में भी सट्टे की पर्ची लिखी जा रही है। सोशल मीडिया ने काम और आसान कर दिया है। वाट्सएप के माध्यम से भी से भी सट्टा संचालित किया जा रहा है। पूर्व पार्षद की बहन, पप्पू, बुधवारा देशी अंग्रेजी अवैध शराब दुकान से सट्टे की पर्ची संचालन किया जा रहा है। यहां बीट प्रभारी को हर शाम अकसर यहां देखा जा सकता है। सट्टा किंगखाईवाल साडा कालोनी, मनोज टाकिज चौराहे, तहसील रोड, 90 प्लाट में संचालन कर रहा है।
अवैध शराब का कारोबार भी चरम पर
क्षेत्र में अवैध शराब का कारोबार भी चरम पर है। राहुल नगर रेलवे स्टेशन से कच्ची शराब, सटटे, जुए के अड्डे, मांडवा, बाकड़ी, सीवल, बदनापुर, चिड़ियापानी तक संचालित हो रहे हैं। मातापुर बाजार में छुटभैये नेताओं के नाम भी सामने आये है। वहीं ग्रामीण क्षेत्र में हैदरपुर, नावरा, बड़ीखेड़ा, नयाखेड़ा, दूधिया, नावरा, दरियापुर, कैरपानी, हिवरा फाटा में भी सट्टा चल रहा है।
जिले में यहां भी चल रहा कारोबार
देड़तलाई खकनार में भाजपा का छुट भैया नेता है सलीम जो सट्टा संचालित कर रहा है। पंकज दसघाट, अमुल्ला, रत्नागिरी में चला रहा है। वही किराना दुकान से ग्रामीण क्षेत्र के फलियां तक ऑनलाइन सट्टा पर्ची संचालित हो रही है। तहसील कार्यालय बीड से’कच्ची शराब, सटटे की पर्ची संचालित हो रही है। बस स्टैंड नेपानगर में एक चाय की दुकान, पान की दुकान, अन्य दुकानों से देसी, अंग्रेजी शराब के साथ सट्टा पर्ची भी संचालित हो रही है। पांधार में जुआ, सट्टा पर्ची कच्ची शराब अड्डा संचालित हो रहा है। चांदनी, रतागढ़, निम्ना, बसाड़, बोरसल, निंबोला, आसिर, बीड़ कालोनी, भवानी नगर, ई टाईप, नेपा लिमिटेड गेट क्षेत्र में भी संचालन किया जा रहा है। पीडी कालोनी, 26 प्लाट, मसक एरिया, बुधवारा बाजार में आनलाइन व सट्टा पर्ची संचालित हो रही है।

spot_img
spot_img
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

spot_img
spot_img