-
गणपति थाना क्षेत्र में पुरानी रंजिश में वारदात, आरोपी की तलाश जारी
बुरहानपुर। जिले के गणपति थाना क्षेत्र में दिनदहाड़े चाकूबाजी की घटना सामने आई, जिसमें 21 वर्षीय सोनू उर्फ रसीद (निवासी आदिलपुरा) की हत्या कर दी गई। यह घटना हमीदपुरा रोड स्थित खान भाई फैक्ट्री के सामने हुई, जहां किसी विवाद के बाद हमलावरों ने युवक पर चाकू से हमला कर दिया।
घटना की सूचना मिलते ही गणपति थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है और आरोपी की तलाश जारी है।
सूत्रों के अनुसार, हत्या के पीछे पुरानी रंजिश कारण हो सकती है। पुलिस घटना से जुड़े अन्य पहलुओं की भी जांच कर रही है और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार करने की बात कही जा रही है।
……