-
फिर सिकलीगर युवक को राजस्थान के एक आरोपी को अवैध हथियार की डिलेवरी देते हुए पकड़ा गया, कुछ दिन पहले भी एक आरोपी पकड़ाया था
-
4 अवैध हस्तनिर्मित पिस्टल के साथ 2 आरोपी पकड़ाए, समाज को मुख्यधारा में लगाने प्रयास कर रही पुलिस-प्रशासन
बुरहानपुर। सिकलीगर समाज को समाज की मुख्य धारा में लाने का प्रयास किया जा रहा है। गांव में समय समय पर शिविर लगाए जा रहे हैं। रोजगार से जोड़ने के लिए लोन दिलाने आदि की प्रक्रिया की जा रही है, लेकिन अब भी कुछ आरोपी इस व्यवसाय को छोड़ने को तैयार नहीं है। एक बार फिर एक सिकलीगर युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है जो राजस्थान के एक व्यक्ति को अवैध हथियारों की डिलेवरी दे रहा था। गौरतलब है कि कुछ दिन पहले ही लालबाग रेलवे स्टेशन क्षेत्र से एक आरोपी को अवैध हथियार के साथ पकड़ा गया था। अब दो आरोपी 4 अवैध पिस्टल के साथ पकड़ाए हैं। साथ ही उनसे दो मोबाइल भी जब्त किए गए हैं।
राजस्थान से बुरहानपुर आया था हथियार खरीदने
एसपी देवेंद्र कुमार पाटीदार ने बताया अवैध हथियार निर्माणए खरीदनेए बेचने और परिवहन पर लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसके तहत रविवार को लालबाग पुलिस को अवैध हथियार तस्करों को पकड़ने में बड़ी सफलता मिली है। पुलिस को सूचना मिली थी कि दो व्यक्ति रेल्वे स्टेशन से पातोंडा के लिए जाने वाले कच्चे रास्ते पर नवनिर्मित पुल के पास अवैध देशी पिस्टल की खरीदी बिक्री करने वाले हैं। जिसमें एक व्यक्ति ग्राम पाचोरी का सिकलीगर है और दूसरा व्यक्ति खरीदार है जो कि पिस्टल खरीदकर ट्रेन से जाने वाला है। सूचना पर थाना प्रभारी लालबाग अमित जादौन ने टीम तैयार की। जिसमें उनि जयपाल सिंह राठौर आरक्षक अक्षय दुबे, दिपांशु, नितेश सपकाडे आदि शामिल थे। टीम ने आरोपी दानाराम पिता चूनाराम नेहरा 20 निवासी ग्राम हरदानपुरा थाना धनउ जिला बाडमेर राजस्थान और रणया उर्फ रणवीर सिंग पिता भजनसिंग सिकलीगर 25 वर्ष निवासी ग्राम पाचौरी थाना खकनार जिला बुरहानपुर को गिरफ्तार किया गया। दानाराम नेहरा के कब्जे से 02 अवैध देशी पिस्टल व एक मोबाइल जबकि रणवीर सिकलीगर के कब्जे से 02 अवैध देशी पिस्टल और एक मोबाइल जब्त किया गया। कुल 80000 रुपए का माल जब्त किया गया। आरोपियों ने पिस्टल जिले के ग्राम पाचौरी से लाना बताया। दोनों आरोपियों के खिलाफ धारा 25-1 बी, ए आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया।
दोनों आरोपियों पहले से आपराधिक रिकार्ड
इससे पहले भी एक आरोपी दाराराम पर बाडमेर राजस्थान में धारा 24 ए आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज है तो वहीं दूसरे आरोपी रणया उर्फ रणवीर पर भी खंडवा कोतवाली में धारा 25.1बी.ए आर्म्स एक्ट के तहत एक केस दर्ज है।
और इधर…….।
पाचौरी में लगातार लग रहे हैं शिविर, रोजगार से भी जोड़ रहे
पाचौरी में सिकलीगर समुदाय द्वारा अवैध हथियारों का निर्माण किया जाता है। उन्हें समाज की मुख्यधारा से जोड़ने के लिए जिला प्रशासन, पुलिस प्रयास कर रही है। पुलिस द्वारा आ अब लौट चलें अभियान चलाया जा रहा है। कईं बार एसपी देवेंद्र पाटीदार जन संवाद भी कर चुके हैं। जिला प्रशासन की ओर से समय समय पर यहां शिविर लगाया जा रहे हैं। रोजगार योजनाओं से जोड़कर खुद का व्यवसाय स्थापित कराने के भी प्रयास किए जा रहे हैं, लेकिन इसके बाद भी कुछ अपराधियों के कारण अवैध हथियार तस्करी का कलंक मिट नहीं पा रहा है।
…..