-
वध के लिए गौवंश को क्रूरतापूर्वक लेकर जा रहे आरोपी को दबिश देकर पकड़ा
बुरहानपुर। कोतवाली पुलिस ने एक आरोपी से 11 गोवंश बरामद किए। पुलिस के अनुसार 4 अगस्त की रात मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति अवैध गौवंश वध लेकर खैराती बाजार रोड से बेरी मैदान स्लॉटर हाउस जा रहा है। सूचना पर थाना प्रभारी कोतवाली सीताराम सोलंकी द्वारा टीम तैयार कर रवाना की गई। पुलिस टीम द्वारा बैरी मैदान शब्बीर का बाड़ा वाली गली में दबिश देकर 11 नग अवैध गौवंश जिसमें 10 बैल व 01 केड़ा कीमती करीब एक लाख बीस हज़ार आरोपी शेख आसिफ पिता शेख रफीक उम्र 37 साल निवासी खातू घाट बुरहानपुर के कब्जे से जब्त किए। उसके खिलाफ मप्र गौवंश वध प्रतिषेध अधिनियम 2004 व 1- घ पशुओं के प्रति क्रूरता निवारण अधिनियम का पंजीबद्ध किया गया। आरोपी ने पूछताछ में बताया कि कलीम पिता बिस्मिल्लाह निवासी बैरीमैदान, नसीर पिता शेख बशीर नागझिरी, अय्युब उर्फ बुरखा पिता शेख बाबु नागझिरी, सुलेमान पिता शेख सुलतान नागझिरी, अलताफ लडडु बैरी मैदान, इमरान पिता मोहम्मद बैरी मैदान, शेख शब्बीर पिता शेख अब्दुल, शेख सज्जाद पिता शेख अब्दुल व ठाकुर पिता अब्दुल बैरीमैदान यह सभी कसाई है जो अवैध रूप से गौवंश वध के लिए चोरी.छिपे लाकर उसे बाड़ों में अवैध रूप से कांटकर मांस विक्रय का व्यवसाय करते हैं और गौवंश तस्करी के अपराधों में संलिप्त है। इन लोगों को प्रकरण में आरोपी बनाकर उनकी तलाश की जा रही है। आरोपीगण के पूर्व के भी गौवंश तस्करी, वध संबंधी अपराध दर्ज हैं।