बुरहानपुर। शहर में बढ़ती चोरी की वारदातों पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस ने शहर में अतिरिक्त बल लगाया है। साथ ही रात में गश्त बढ़ा दी है। वहीं सीसीटीवी फुटेज की मदद से कोतवाली थाना पुलिस ने महज 24 घंटे में एक बाइक चोर को पकड़ लिया। खास बात यह है कि बाइक चोर बाइक स्टार्ट नहीं होने पर बहादरपुर तक उसे धकेलते हुए पैदल ही ले गया था। सीसीटीवी में उसकी यह हरकत रिकार्ड हुई।
बुधवार दोपहर 3 बजे कंट्रोल रूम में आयोजित पत्रकार वार्ता में सीएसपी गौरव पाटिल ने बताया थाना कोतवाली पुलिस ने सीसीटीवी की मदद से 24 घंटे के भीतर एक बाइक चोर को गिरफ्तार किया। 13 फरवरी की रात कोतवाली क्षेत्र में अपना लॉज के सामने से शाजापुर के एक व्यक्ति की बजाज प्लेटिना एमपी 42-झेडबी-4771 को अज्ञात बदमाश चुराकर ले गया था। शाजापुर निवासी व्यक्ति व्यवसाय के सिलसिले में लॉज में ठहरा हुआ था। उसने पुलिस को शिकायत की थी। शिकायत के आधार पर पुलिस ने केस दर्ज कर तलाश की। इस दौरान अपना लॉज के सामने लगे सीसीटीवी फुटेज में आरोपी बाइक चोरी करते हुए नजर आया। आरोपी सरस्वती डेयरी, सिंधी बस्ती, इंदिरा कॉलोनी चौराहे पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ। यहां से वह बहादरपुर की ओर जाता हुआ नजर आया। फुटेज के आधार पर आरोपी महेश पिता संतोष चौहान 34 निवासी कोष्टी मोहल्ला बहादरपुर को गिरफ्तार किया गया। उसके पास से चोरी की बाइक जब्त की गई।
चोरी ट्रेस करने में कोतवाली थाना प्रभारी सीताराम सोलंकी, एएसआई ओंकार पटेल, प्रधान आरक्षक मातादीन, राजकुमार, आरक्षक सुरेश माली, दारा सिंह और सीसीटीवी प्रभारी मुकर्रिम अहमद, रितेश का योगदान रहा। सीएसपी गौरव पाटिल ने बताया चोरी के बाद आरोपी से बाइक स्टार्ट नहीं हो रही थी। उसने काफी कोशिश की कि बाइक वायरिंग आदि से स्टार्ट हो जाए, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। वह बाइक को धकाते हुए ही ले गया। सीएसपी ने कहा-शहर में हुई चोरियों के मामले में भी इसकी क्या संलिप्तता है यह भी पता लगाया जाएगा। सीडीआर चेक की जाएगी। बुरहानपुर में उसका आपराधिक रिकार्ड नहीं मिला है। आसपास के जिलों में उसका रिकार्ड खंगाल रहे हैं।
आमजन से अपील- पुलिस को सूचना देकर जाएं
पिछले कुछ दिनों में शहर में कुछ जगह चोरी की वारदातें हुई है। इसे लेकर पुलिस अब अलर्ट मोड पर आ गई है। सीएसपी गौरव पाटिल ने बताया पुलिस ने शहर में अतिरिक्त बल लगाया है। गश्त भी बढ़ा दी गई है। लोगों से अपील की गई कि अगर बाहर जाते हैं और घर में कोई देखरेख करने वाला नहीं है तो पुलिस को सूचना देकर जाएं ताकि एक्सट्रा फोकस किया जा सके। कॉलोनाइजरों से अपील की गई है कि अगर कॉलोनियों में सीसीटीवी का प्रावधान हो तो सीसीटीवी लगाएं।