-
आरोपियों के कब्जे से 03 हस्तनिर्मित पिस्टल कीमती 60,000/- एवं एक मोटर सायकल कीमती 40,000/- कुल 1,00,000/- (एक लाख) जप्त
बुरहानपुर। अवैध हथियार तस्करी के विरुद्ध खकनार थाना पुलिस की प्रभावी कार्रवाई देखने को मिली। पुलिस ने चेकिंग के दौरान अवैध पिस्टल के साथ दो आरोपियों को पकड़ा है। इनके पास से 3 हस्तनिर्मित पिस्टल और एक मोटर सायकल जप्त की गई।
एसपी देवेन्द्र कुमार पाटीदार द्वारा समस्त थाना प्रभारियों को अवैध हथियार निर्माण, क्रय-विक्रय, परिवहन करने वाले आरोपियों के विरुद्ध लगातार कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है। पुलिस अधीक्षक के निर्देशन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अंतर सिंह कनेश एवं एसडीओपी नेपानगर निर्भय सिंह अलावा के मार्गदर्शन में थाना खकनार पुलिस को अवैध हथियार तस्करों को पकड़ने में सफलता प्राप्त हुई है। रविवार 2 जून 2024 को थाना प्रभारी खकनार निरी. विनय आर्य अपनी टीम सउनि अमित हनोतिया, आर. शादाब अली, आर. शुभम पटेल, आर. गोलू खान व आर. चालक संदीप के साथ मातापुर फाटे ग्राम डोईफोडिया के पास वाहन चैकिंग कर रहे थे। वाहन चैकिंग के दौरान दो व्यक्ति एक बिना नंबर की काले रंग की पेशन प्रो मोटरसायकल से खकनार तरफ से आये। जिनको रोका और मोटर सायकल के संबंध में कागजात का पूछने पर वे दोनों घबराने लगे। दोनों व्यक्ति संदिग्ध होने से मोटर सायकल चलाने वाले व्यक्ति से नाम पता पुछते अपना नाम इमरान पिता लतीफ उम्र 29 साल निवासी पातोडा थाना संग्रामपुर जिला बुलढाणा महाराष्ट्र व दुसरे व्यक्ति का नाम पता पुछते अपना नाम मांगीलाल पिता भूवानसिंह चौंगड भिलाला उम्र 24 साल निवासी ग्राम बसाली थाना सोनाला महाराष्ट्र का रहना बताया। दोनों युवकों को चेक करते इमरान के पेंट में दोनों ओर खुसे एक-एक देशी हस्तनिर्मित पिस्टल मिले तथा मांगीलाल को चैक करते उसकी पेंट में खुसी एक देशी हस्तनिर्मित पिस्टल मिली। जिसको रखने का लायसेंस दोनो व्यक्तियो से पुछते दोनों ने नहीं होना बताया। आरोपी इमरान के कब्जे से दो देशी हस्तनिर्मित अवैध पिस्टल कीमती करीबन 40,000/- रुपये व एक मोटर सायकल किमती करीबन 40,000/- रुपये एंव आरोपी मांगीलाल के कब्जे से एक देशी हस्तनिर्मित पिस्टल कीमती 20000/- रुपये। दोनों आरोपियों से कुल 1,00,000/- रुपये की जप्ती की गई। पुलिस टीम द्वारा दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। आरोपियों के विरुद्ध थाना खकनार में अपराध क्रमांक 396/24 धारा 25(1-B)(a) आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया।
सराहनीय कार्य –
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी खकनार निरी. विनय आर्य, सउनि अमित हनोतिया, आर. शादाब अली, आर. शुभम पटेल, आर. गोलू खान व आर. चालक संदीप का सराहनीय कार्य रहा।