बुरहानपुर। सोमवार को खकनार थाना पुलिस को अंतर्राज्यीय हथियार तस्करों को पकड़ने में सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने उनके कब्जे से 3 देसी पिस्टल बरामद की है। खास बात यह है कि इसमें एक बाल अपचारी भी शामिल था।
खकनार थाना टीआई अभिषेक जाधव के अनुसार मुखबिर से सूचना मिली थी कि कुछ अवैध हथियार तस्कर सांई मंदिर के सामने यात्री प्रतिक्षालय खकनार पहुंचे हैं। सूचना पर टीम ने दबिश देकर तीन लोगों को घेराबंदी कर पकड़ा। इसमें नितिन पिता दत्तु वाडकर 27 निवासी सतारा महाराष्ट्र, यश पिता बबन चौहान 19 निवासी सतारा और एक नाबालिग शामिल था। उनके कब्जे से हाथ से बनी तीन देसी पिस्टल कीमत 45 हजार रूपए बरामद की गई। आरोपियों के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया। आरोपियों से अवैध हथियारों के बारे में पूछताछ की जा रही है। कार्रवाई में में सहायक उपनिरीक्षक अमित हनोतिया, तारक अली, आरक्षक शादाब अली, गोलू खान, मंगल पालवी, शुभम आदि शामिल रहे।
खकनार के पाचौरी से होती है हथियार तस्करी
गौरतलब है जिले के खकनार तहसील के ग्राम पाचौरी से अवैध तरीके से हाथ से बनी पिस्टल की तस्करी होती है। समय समय पर पुलिस कार्रवाई भी करती है, लेकिन इसके बाद भी आरोपी इस धंधे में लगे हुए हैं। एसपी देवेंद्र पाटीदार की ओर से कुछ माह पहले आ अब लौट चलें अभियान भी चलाया गया था ताकि अवैध हथियार तस्करी में लगे लोगों को समाज की मुख्यधारा से जोड़ा जा सके।
……