30.2 C
Burhānpur
Sunday, April 20, 2025
30.2 C
Burhānpur
spot_img
Homeअपराधभूमाफिया ने किया पत्रकार पर जानलेवा हमला, पत्रकार का छिना मोबाइल, लाठी...
Burhānpur
clear sky
30.2 ° C
30.2 °
30.2 °
21 %
2.3kmh
1 %
Sun
43 °
Mon
42 °
Tue
44 °
Wed
44 °
Thu
41 °
spot_img

भूमाफिया ने किया पत्रकार पर जानलेवा हमला, पत्रकार का छिना मोबाइल, लाठी डंडों से की पिटाई

  • भूमाफिया रमेश चौहान की दबंगई बलपूर्वक करता है लोगों की जमीनों पर अवैध कब्जा, शासन प्रशासन का भी कोई भय नहीं

  • सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई घटना

नेपानगर। नगर के मनोज टॉकीज चौराहे पर शुक्रवार शाम निजी जमीन पर किए जा रहे अवैध अतिक्रमण का कवरेज करने पहुंचे पत्रकार पर भूमाफिया ने किया लाठी डंडों से हमला पत्रकार का छिना मोबाइल यह पूरी घटना चौराहे पर लगे सीसीटीवी कैमरा में कैद हुई।
नेपानगर वार्ड क्र. 23 इंदिरा नगर का बहुचर्चित भूमाफिया रमेश राजाराम चौहान गरीब तपके के कमजोर लोगों की जमीनों पर बलपूर्वक अवैध कब्जा कर लेता है। यह कृत्य पूरे नेपानगर शहर में बहु चर्चित है। ऐसा ही एक ताजा मामला शुक्रवार शाम को चर्चाओं में आया है। रमेश चौहान द्वारा खसरा क्रमांक 79/6 बिड रैयत में स्थित नन्दकिशोर बलिराम यादव की मालकियत की निजी भूमि पर अवैध कब्जा किया जा रहा था। इसी खसरे से लगी पत्रकार सागर चौरसिया के दादाजी की भी एक पुश्तैनी दुकान भी है। उसके आसपास भी रमेश चौहान द्वारा मुरम डाल कर अतिक्रमण की कवायत की जा रही थी। डवाली खुर्द में संचालित गिट्टी खदान से मुरम के डंपर लाकर रमेश दिनदहाड़े बलपूर्वक अतिक्रमण कर रहा था। मामले की सूचना लगते ही पत्रकार सागर चौरसिया मौके पर पहुंचा और जीपीएस फोटोग्राफ और वीडियो कवरेज करने लगा। भूमाफिया रमेश चौहान के हौसले इतने बुलंद है कि उसने आव देखा न ताव ताबड़तोड़ पत्रकार के ऊपर लाठी डंडों से जानलेवा हमला कर दिया।
पत्रकार सागर चौरसिया अपने मोबाइल से जब वीडियो बना रहा था तभी अचानक भू माफिया और उसके साथियों ने पीछे से आकर हमला कर दिया और बलपूर्वक पत्रकार का मोबाइल भी छीन लिया। आसपास खड़े लोगों ने बीच बचाव कर पत्रकार की जान बचाई। यह सारा मंजर मनोज टॉकीज चौराहे पर लगे सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गया है।
आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन
लोकसभा चुनाव के चलते चुनाव आयोग द्वारा आदर्श आचार संहिता लागू की गई है। जिसका उद्देश्य है भयमुक्त मतदान करना किंतु इसके ठीक विपरीत नेपानगर के पत्रकार ही सुरक्षित नहीं है। मनोज टॉकीज चौराहे पर रहने वाले गुंडा प्रवृत्ति के व्यक्ति अज्जू चौहान और रमेश चौहान द्वारा दिनदहाड़े पत्रकार पर किए गए हमले से स्थानीय निवासी भयभीत है। पूरे क्षेत्र में इन अपराधियों की गुंडागर्दी से भय का वातावरण निर्मित हो गया है। इन भूमाफियाओं की गुंडागर्दी पर प्रशासन का अंकुश लगाया जाना अति आवश्यक है।
मामला पहुंचा नेपानगर थाने
पत्रकार के साथ हुई गुंडागर्दी और हाथापाई का सारा मंजर मनोज टॉकीज चौराहे पर लगे सरकारी और निजी कैमरो में भी कैद हुआ है। पत्रकार के साथ हुई इस गंभीर घटना का मामला नेपानगर थाने में पहुचा। थाना प्रभारी ज्ञानू जायसवाल के मामला संज्ञान में आते ही मामले को गंभीरता पूर्वक लेते हुए पत्रकार एमएलसी कराई गई। आरोपियों के विरुद्ध विभिन्न धाराओं में अपराध पंजीबद किया गया।

spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments

spot_img
spot_img