-
शादी में गए परिवार का सूना घर बना निशाना, शाहपुर पुलिस जांच में जुटी
बुरहानपुर/शाहपुर। जिले के शाहपुर थाना क्षेत्र के ग्राम तुरकगुराड़ा में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब गांव के एक सूने मकान से अज्ञात चोरों ने 17 लाख रुपये की बड़ी चोरी को अंजाम दे दिया। चोरी की यह वारदात तब हुई, जब घर के सदस्य शादी समारोह में भुसावल गए हुए थे।
दरअसल घटना फरियादी दिगंबर महाजन (76) के घर की है, जो अपने परिजनों के साथ एक वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए गांव से बाहर गए हुए थे। इस दौरान अज्ञात चोरों ने सुनसान मौके का फायदा उठाया और मुख्य दरवाज़े का ताला तोड़ कर घर के भीतर घुसे। चोरों ने बेहद सफाई से 5 लाख रुपये नकद और 23 तोले सोने के कीमती जेवर (लगभग 12 लाख मूल्य) लेकर फरार हो गए। कुल मिलाकर चोरी गई संपत्ति की कीमत करीब 17 लाख रुपये आँकी गई है।
जांच में जुटी पुलिस, फॉरेंसिक टीम और सीसीटीवी खंगाले जा रहे
घटना की जानकारी मिलते ही शाहपुर थाना पुलिस मौके पर पहुँची और मुआयना कर मामला दर्ज किया। एफआईआर क्रमांक 354/2025, धारा 305(ए) बीएनएस के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया है। पुलिस अधीक्षक देवेंद्र पाटीदार ने स्वयं घटनास्थल का निरीक्षण किया और फॉरेंसिक टीम व डॉग स्क्वॉड को बुलाया गया है। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है और गांव के कुछ संदिग्ध लोगों से पूछताछ भी शुरू कर दी गई है। घटना के बाद गांव में दहशत का माहौल है। ग्रामीणों का कहना है कि पुलिस गश्त न के बराबर होती है, जिससे चोरों के हौसले बुलंद हैं। गांव में पहली बार इतनी बड़ी चोरी हुई है जिससे सभी लोग सकते में हैं।
पुलिस की अपील – कोई संदिग्ध नजर आए तो तुरंत दें सूचना
थाना प्रभारी अखिलेश मिश्रा ने ग्रामीणों से अपील की है कि यदि किसी को भी घटना की रात संदिग्ध व्यक्ति या वाहन दिखाई दिया हो, तो पुलिस को तुरंत सूचना दें। पुलिस का कहना है कि जल्द ही चोरों को पकड़कर चोरी गए माल को बरामद कर लिया जाएगा।