नेपानगर। नावरा चौकी के एक गांव में दुष्कर्म का मामला सामने आया है। एक कलयुगी मामा ने अपनी 17 साल की नाबालिक भानजी के साथ दुष्कर्म किया। नेपा थाना पुलिस ने आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज कर उसे हिरासत में लिया है। पुलिस के अनुसार आरोपी मामा अपनी भानजी को किसी न किसी काम के बहाने घर बुलाता था। उसके साथ कईं बार दुष्कर्म किया। शिकायत पर केस दर्ज कर आरोपी को हिरासत में लेकर उससे पूछताछ की जा रही है।