-
7 देसी पिस्टल, 6 नग खाली मैग्जीन, मोबाइल जब्त, एएसपी ने प्रेस कांफ्रेंस में किया खुलासा
-
11 महीने में पुलिस ने 20 केस दर्ज कर 40 हथियार तस्करों को पकड़ा, 141 पिस्टलें जब्त की, फिर भी जारी है तस्करी
बुरहानपुर। 11 महीने में बुरहानपुर पुलिस ने हथियार तस्करी के 20 केस दर्ज कर 40 आरोपियों को गिरफ्तार किया। 141 पिस्टलें जब्त की गई, लेकिन इसके बाद भी जिले में हथियार तस्करी का गोरखधंधा थम नहीं रहा है। अब हरियाणा से हथियार खरीदने आया एक आरोपी पकड़ाया है। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है। जिस स्थानीय सिकलीगर से उसने हथियार खरीदे और जहां डिलेवरी के लिए ले जा रहा था पुलिस इन सभी पहलुओं की जांच कर रही है।
गौरतलब है कि देशभर में बुरहानपुर जिले की खकनार तहसील का गांव पाचौरी हथियार तस्करी के मामले में बदनाम है। यहां से देशभर में अवैध पिस्टल सप्लाई होती है। पुलिस लगातार कार्रवाई कर आरोपियों को पकड़ती है, लेकिन हथियार तस्करी नहीं थमती खास बात यह है कि पिछले दिनों खकनार थाना पुलिस ने यूपी की एक लेडी तस्कर को पकड़ा तो वहीं अब हरियाणा से हथियार खरीदने आया एक अंतर्राज्यीय आरोपी पकड़ाया है। उसके कब्जे से पुलिस ने हाथ से बनी 7 देसी पिस्टल, 6 नग खाली मैग्जीन और एक मोबाइल जब्त किया है।
लाल बलड़ी के पास दबिश देकर आरोपी को पकड़ा
बुधवार दोपहर 3 बजे प्रेस कांफ्रेंस में एएसपी एएस कनेश ने बताया 26 नवंबर को खकनार थाना प्रभारी अभिषेक जाधव को मुखबिर सूचना मिली कि ग्राम लाल बलड़ी के पास एक व्यक्ति ग्रे कलर के बैग में अवैध पिस्टल लेकर डोईफोड़िया तरफ से बुरहानपुर पैदल जा रहा है। तब टीआई अभिषेक जाधव ने सहायक उपनिरीक्षक शादाब अली, आरक्षक सतीश पटेल, संदीप के साथ दबिश देकर आरोपी सरदार जयसिंग स्कूल के पास आरोपी रूपेंदर सिंह पिता सतपाल सिंह 28 निवासी मंडी डबवाली जिला सिरसा हरियाणा को पकड़ा गया। उसके कब्जे से 7 हस्तनिर्मित देसी पिस्टल, 6 नग खाली मैग्जीन व एक सैमसंग कंपनी का मोबाइल मिला। उसके खिलाफ 25-1 बी ए आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया। खकनार थाना प्रभारी अभिषेक जाधव के अनुसार जब्त 7 देसी पिस्टल की कीमत 1.40 लाख व 6 नग खाली मैग्जीन की कीमत 12 हजार रूपए है।
पाचौरी के कृष्णा सिकलीकर से खरीदी पिस्टलें
आरोपी ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि उसने यह पिस्टल कृष्णा सिकलीगर से खरीदी है। पुलिस उसकी भी तलाश कर रही है। आरोपी को न्यायालय में पेश कर उससे पूछताछ की जा रही है। आरोपी कृष्णा सिकलीगर के खिलाफ कोतवाली थाने में भी 2024 में ही आर्म्स एक्ट के तहत एक केस दर्ज है। वहीं पकड़े गए आरोपी रूपेंदर सिंह के खिलाफ थाना सिटी मंडी जिला सिरसा हरियाणा में मारपीट, लड़ाई, झगड़े के मामले में एक केस दर्ज है।
11 माह में 20 केस दर्ज, 40 आरोपी पकड़ाए
पिछले दिनों खकनार पुलिस ने एक लेडी तस्कर को भी गिरफ्तार किया था। वह करियर के रूप में काम करती थी और डोईफोड़िया क्षेत्र से पिस्टल लेकर जा रही थी तब पुलिस ने उसे दबिश देकर पकड़ा था। अब हरियाणा का एक आरोपी पकड़ाया है। एएसपी एएस कनेश ने बताया यह पिस्टल आगे आरोपी किसको डिलेवर करने वाला था यह पूछताछ जारी है। बुरहानपुर में 2024 में अब तक अवैध हथियार तस्करी के 20 प्रकरण दर्ज हुए है। 40 आरोपियों को अब तक गिरफ्तार किया है। उनसे 141 पिस्टलें जब्त की गई है।
एसपी ने चलाया था आ अब लौट चलें अभियान
पाचौरी में बुरहानपुर एसपी देवेंद्र पाटीदार ने आ अब लौट चलें अभियान चलाया था। इसके बाद सिकलीगर समुदाय के कुछ लोग समाज की मुख्य धारा से जुड़ भी गए, लेकिन फिर भी अभी कुछ लोग हथियार बनाने के काम में जुटे हैं। बार बार हो रही पुलिस कार्रवाई से इस बात का पता चल रहा है। वहीं आ अब लौट चलें अभियान के तहत अब भी सिकलीगर समुदाय को रोजगार से जोड़ने के प्रयास हो रहे हैं। बकरी पालन सहित अन्य व्यवसाय के लिए उन्हें ऋण दिलाने की भी प्रकिया की जा रही है।
कार्रवाई में यह रहे शामिल
कार्रवाई में खकनार थाना प्रभारी अभिषेक जाधव, प्रधान आरक्षक शादाब अली, मेल सिंह, आरक्षक जितेंद्र चौहान, सतीश पटेल, मंगल पालवी, संदीप कास्डे, सायबर सेल के दुर्गेश पटेल आदि शामिल रहे।
…..